गुरुवार, 5 मार्च 2020

स्वर्ण समाज का होली मिलन समारोह की तैयारी पूरी

स्वर्ण समाज का 7 को होली मिलन समारोह की तैयारी पूरी
जमुआ :  प्रखण्ड के प्रसिद्ध मनोरम तीर्थस्थल मुक्तेश्वर धाम झारो नदी तट पर 7 मार्च को अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के तत्वावधान में आहूत स्वर्ण समाज का होली मिलन समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार पर्ची, पम्पलेट, सोशल मीडिया, गृह संपर्क कर किया जा रहा है और समाज के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा हैं। 

प्रखण्ड अध्यक्ष सुनिल कुमार राय, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार सिन्हा राजा, विकास मिश्रा, प्रखण्ड सचिव पवन सिंह सोलंकी, उप सचिव विनय राय ने कहा कि होली मिलन समारोह एकता का संदेश होगा। साथ ही समाज व राष्ट्र नवनिर्माण की दिशा में एक पहल। 

मिलन समारोह में समाजिक सशक्तिकरण व राष्ट्र सुदृढ़ीकरण पर गोष्टी, सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

धातृ व गर्भवती महिलाओं के साथ शिशुओं का किया गया टीकाकरण

पोबी आंगनबाड़ी केंद्र में शिशुओं, धातृ, गर्भवती महिलाओं का किया गया टीकाकरण
जमुआ :  प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी दक्षिणी भाग आँगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को मासिक स्वास्थ्य शिविर के तहत  गर्भवती एंव धातृ महिलाओं व शिशुओं का आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार का टीकाकरण किया गया।

एएनएम मंजू कुमारी ने इसके फ़ायदे गिनाया और कहा कि टीकाकरण से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होते हैं। 

मौके पर आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, सहिया संगीता यादव, मुख्य उत्प्रेरक योगेश कुमार पाण्डेय, पीएलवी सुबोध कुमार साव, जलसहिया स्मिता सिन्हा, सुनैना पाण्डेय, पिंकी देवी, काजल देवी, प्रीति देवी, विवेकानंद प्रसाद धीरज, राजा कुमार राम समेत महिलाएं व प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।



बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने दिये बीसी को कई निर्देश

बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने बीसी को दिये कई निर्देश
जमुआ : बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा परिषर में गुरुवार को एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।  शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने  ऋण वसूली, प्रधानमंत्री अटल पेंशन ,सुरक्षा,जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए से खाता धारकों को आच्छादित करने में बीसी को तीव्रता लाने का निर्देश दिया।  

उप शाखा प्रबंधक जय सिन्हा ने कहा कि बीसी बैंक की एक महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं। पेंशन, बीमा व ऋण वसूली में अहम भूमिका होती है। 

बैठक में बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार महतो, संजय कुमार, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, बिरेन्द्र कुमार बिंदु  ,बैंक कर्मी शिवनंदन भारद्वाज,  बबलू, नरेश कुमार विश्वकर्मा व कैशियर मौजूद थे।

होली त्यौहार को लेकर हुआ जमुआ थाना में शांति समिति की बैठक

जमुआ थाना में होली त्यौहार को लेकर हुआ शांति समिति की बैठक
 जमुआ :  जमुआ थाना परिसर में गुरुवार को होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने  की।  बैठक में मौजूद पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने होली के अवसर पर शराब, डीजे और अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि किसी भी शर्त पर इन चीजों का प्रयोग कोई न करें। 

         बीडीओ श्री कर्मकार ने संबोधित करते हुये कहा कि सभी आपसी भाईचारा के साथ होली का त्यौहार मनाए।  रंगों के इस त्योहार में कोई ऐसा काम नही हो जाये जिससे दूसरे को परेशानी हो।  उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधि को अपने क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने के लिए मुस्तेद रहने को कहा 

        मौके पर अंचलाधिकारी रामबालक कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार राम ने कहा कि होली में शराब एवं डीजे पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसका पालन नही करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से पेस आएगी।इंस्पेक्टर बिनय राम ने कहा कि त्यौहार के पहले पुलिस लगातार छापामारी कर अवैध रूप से शराब बनाने वाले एवं बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

      थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि सड़क के किनारे एवं चौक चौराहों में अवैध रूप से शराब विक्रेताओं को सूचिबद्ध किया गया है उनलोगों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाकर अंकुश लगाया जा रहा है। और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का नाजायज फायदा उठा बेवजह के विवादित पोस्ट डाल कर आपसी भाई चारे को तोड़ने वाले सतर्क हो जाये पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है। आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले दंडनात्मक कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से होली त्यौहार शांति पूर्ण मनाने की अपील की। 

मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर होली की हार्दिक शुभकामना दिया गया। इस अवसर पर एसआई सुमंत कुमार, मनिता कुमारी, मनीष कुमार, मुखिया दिनेश मंडल, चीना खान, महेंद्र यादव, रमेश प्रसाद कुशवाहा, वृजनंदन तिवारी,ओमप्रकाष साहू, नकुल कुमार पासवान, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, बिष्णु नारायण वर्मा, रोहित कुमार दास, पंसस इस्राइल अंसारी, इस्लाम अंसारी, मीना दास, प्रयाग प्रसाद यादव, मथुरा कुशवाहा, सीतीया देवी, योगेश कुमार पाण्डेय, सूरज कुमार साव, असगर अली, असरार आलम, शाहिद अली, जुन्नैद आलम, कामदेव राय, नुरुल्लाह सिद्दीकी, पत्रकार सुधीर कुमार सिन्हा, रवि राजा, चंदन अग्रवाल, इकबाल आलम सहित दर्जनों नेता, समाजसेवी एवं अन्य मौजूद थे।

बुधवार, 4 मार्च 2020

बन्द माइका खदानों में छापेमारी, विस्फोटक व अन्य उपकरण जब्त

बन्द माइका खदानों में छापेमारी, विस्फोटक व अन्य उपकरण जब्त
गावां : गावां की कई बंद पड़े माइका खदानों में बुधवार को डीएफओ राजकुमार साह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कड़वामारन से विस्फोटक समेत खदान संचालन में प्रयोग किए जानेवाले कई उपकरण जब्त किए गए। 

छापेमारी के बाद डीएफओ ने बताया कि मंगलवार रात गावां के जमडार जंगल से अवैध माइका लदे 10 चक्का ट्रक को खदेड़कर पचम्बा के पास पकड़ा गया था। ट्रक इस क्षेत्र से ही गया था, इसलिए उसकी छानबीन में आज इस क्षेत्र में छापेमारी की गई। 

कोनारबांक, कड़वामारन, भीखी समेत कई इलाकों में अवैध खदान संचालित हैं। खदानों से 102 पीस डेटोनेटर व दो डेटोनेटर संयुक्त जिलेटिन के अलावा डीजल पम्प सेट, हथौड़ा, बेलचा, आदि जब्त किए गए हैं। 400 लीटर डीजल को नष्ट किया गया है। 1 पम्पसेट जब्त किया गया, जबकि 3 पंप सेट नष्ट किए गए।

जब छापेमारी कर लौटने लगे तो रास्ते में कील लगी हुई। करीब आधा दर्जन लकड़ी के टुकड़े को फेंक दिया गया था, जिसे जब्त किया गया है। छापेमारी टीम को खदानों तक जाने से रोकने के लिए ऐसा किया गया था। कई लोग गैंग बनाकर जंगल को नष्ट कर अवैध रूप से माइका का उत्खनन करते हैं। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उन पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अवैध शराब के चार कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

चार अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
गिरिडीह: अवैध शराब बनाने व बेचने के आरोप में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छापेमारी कर इस धंधे में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपितों में बगोदर थाना क्षेत्र के बेको गांव निवासी बासुदेव साव, बिरनी थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव निवासी प्रकाश मोदी, जगन्नाथ साव व सरिया थाना क्षेत्र के बिरहोर कॉलोनी निवासी दिनेश मंडल शामिल हैं। 

आरोपितों के घर पर छापेमारी कर अवैध शराब को भी जब्त किया गया था और मौके पर से चारों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपितों को बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर चारों को जेल भेज दिया गया।

आम जनता को ठगने वाला है सरकार का बजट : रागिनी लहेरी

आम जनता को ठगने वाला है बजट : रागिनी लहेरी
गिरिडीह :  भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी ने सरकार द्वारा पेश की गई बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे जनता को ठगने वाला करार दिया है। 

 उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह से लोगों की बुद्धिको भ्रमित करने वाला है तो युवाओं के लिए दुःखद है। क्योंकि इस बजट में बेरोजगारी को लेकर किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं की गई है और ना ही आधी आबादी को ध्यान में रखकर ही इसे पास किया गया है। 

भाजपा नेत्री ने कहा कि  हेमंत सरकार के इस पहले बजट में न केवल सेविका, सहायिका और पारा शिक्षकों को केवल ठगा गया है बल्कि  बजट में  आम जनता को भी ठगा गया है। यह पूरी तरह से असन्तुष्टि वाला बजट है।

प्रधान डाकघर में हुई 16 करोड़ के घोटाले की जांच करने एक साथ पहुंची तीन टीम

एक साथ तीन जांच एजेंसियों की टीम पहुंची गिरीडीह 
*किया प्रधान डाकघर में हुई 16 करोड़ के घोटाले की जांच 

गिरीडीह :  एक साथ तीन जांच एजेंसियों की टीम बुधवार को गिरिडीह के प्रधान डाकघर पहुंचीं और डाकघर में हुये 16 करोड़ की घोटाले की जांच पड़ताल शुरू की। 

बुधवार को घोटाले का खुलासा और केस दर्ज होने के तीन माह बाद घोटाले की जांच करने अलग-अलग एजेंसियो के कुल आठ अधिकारी प्रधान डाकघर पहुंचे थे। अधिकारियों ने घुसते ही प्रधान डाकघर के सारे दरवाजे बंद करा दिये। 

गौरतलब है कि इस घोटाले का खुलासा तीन माह पूर्व हुआ था। उस वक्त घोटाले की राशि 12 करोड़ होने की बात सामने आयी थी। लेकिन मामले की गहन जांच पड़ताल के बाद अब घोटाले की राशि बढ़कर 16 करोड़ हो गयी है। मामले का खुलासा होने के बाद त्वरित कार्रवाई के तहत कई पदाधिकारी व कर्मी को सस्पेंड किया गया और उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है। 

घोटाले में संलिप्त अब तक जिन पदाधिकारियों को संस्पैड किया गया है और जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसमें मो. अल्ताफ, वासुदेव दास के अलावे ग्रामीण डाक सेवक अरविंद पांडे, और प्रधान डाकघर के डाकपाल सोमनाथ मित्रा के नाम शामिल हैं। वह सभी अभी फरार बताएं जा रहे है। 

चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल अनिल कुमार ने कहा कि प्रधान डाकघर में जिस प्रकार 16 करोड़ का घोटाला हुआ है। वह हैरान करने वाला है। जिस प्रकार घोटाला हुआ है वह आसानी से नहीं किया जा सकता। क्योंकि दर्जन भर से अधिक फर्जी बचत खाता तैयार कर 16 करोड़ के राशि को इन फर्जी खातों में ट्रांसर्फर की गयी।

अधिकारी की मानें तो घोटाले की पटकथा तीन सालों में  तैयार हुई। इसमें छोटे स्तर के कर्मी के साथ हाल में सेवानिवृत हुए डाक अधीक्षक आरबी सिंह की संलिप्तता से इनकार नही किया जा सकता। इसलिये अब सेवानिवृत डाक अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

जांच टीम में थे शामिल
अलग-अलग जांच एजेंसी के अधिकारियों ने प्रधान डाकघर पहुंचे जिसमें दूरसंचार मंत्रालय नई दिल्ली के निगरानी के दो निदेशक बीपी सिंह, रामकृष्णन, दिल्ली निगरानी के एडीजी रवि पालवा के अलावे धनबाद सीबीआई के एसपी नागेशवर चौधरी, झारखंड-बिहार के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार और डाक विभाग के झारखंड परिमंडल के निदेशक सत्यकाम शामिल हैं।

सीआरपीएफ की वर्षगांठ पर आयोजित रक्तदान शिविर में 85 जवानों ने किया रक्तदान

सीआरपीएफ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 85 जवानों ने किया रक्तदान
गिरिडीह : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 81 वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को सीआरपीएफ की सेवन्थ बटालियन द्वारा गिरीडीह स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज समेत 85 जवानों ने रक्तदान किया।

मौके पर कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आंतरिक सुरक्षा ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार की आपदा एवं जनकल्याण हेतु सदैव अग्रसर रह अपने कर्तव्य का निर्वाहन करती है। उन्होंने आमजन से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर की कोशिकाओं का निर्माण होता है।

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, रोटरी क्लब और ब्लड बैंक के सहयोग आयोजित इस रक्तदान शिविर में कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज, द्वितीय कमान अधिकारी तिलक राज, उप कमांडेंट आलोक रंजन, रण सिंह, डॉ संदीप कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन लाल विश्कर्मा, सचिव राकेश मोदी, डॉ तारकनाथ देव, डॉ दिनेश खैतान, डॉ चरणजीत सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

पत्नी से फोन पर बात करते युवक ने खुद को मार लिया गोली, मौत

फोन पर पत्नी से बात करते युवक ने खुद को मार लिया गोली  , मौत
             जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

कोडरमा(झारखण्ड) : जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के भादोडीह में बुधवार को एक युवक ने खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर लिया। मृतक युवक उदय शंकर गुप्ता दिल्ली में रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी करता था।

बताया जाता है कि युवक के पिता जीपी गुप्ता होम्योपैथ डॉक्टर है जो किडनी की बीमारी से ग्रसित है और वह डायलेसिस पर हैं। पिता की बीमारी की सूचना मिलने पर ही उदय एक सप्ताह पूर्व तिलैया आया था।

परिजन बताते हैं कि रात में खाना खाकर युवक अपने कमरे में गया। सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो बिस्तर पर शव पड़ा मिला और शव के पास ही एक रिवाल्वर भी पड़ा था।  युवक के कान में इयर फोन लगा था। परिजनों ने जब उसके फोन को खंगाला तो मोबाइल में लास्ट कॉल उसकी पत्नी के साथ बातचीत का मिला। समझा जाता है कि पत्नी से फोन पर बात करते हुए उसने खुद को गोली मार ली। 

 घरवालों ने बताया कि पटाखे फूटने जैसी आवाज उनलोगों ने सुना था मगर घर के बाहर का शोरगुल समझ नजरअंदाज कर दिया था। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

बहुजन क्रांति मोर्चा ने एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
गिरीडीह : बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में बुधवार से गिरीडीह में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया। आंदोलन के पहले चरण में जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया।  उसके बाद जिला संयोजक की अगुवाई में अनुमण्डल पदाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक अरविन्द पासवान ने बताया कि मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक  वामण मेश्राम साहब के अह्वान पर मोर्चा की गिरीडीह जिला इकाई द्वारा डीएनए के आधार पर एनआरसी लागू करने के समर्थन में तथा एनपीआर, एनआरसी और सीएए  के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। आंदोलन के दूसरा चरण मे अगामी 11 मार्च को अनुमण्ल स्तरीय प्रदर्शन रैली, तीसरे चरण में 18 मार्च को ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शन रैली एवं चौथे चरण में 26 मार्च भारत बंद का कार्यक्रम किया जाएगा। उसके बाद 1 अप्रैल से एनपीआर बायकॉट आंदोलन चलाया जाएगा।

बुधवार को आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भारत मुक्ति के जिलाध्यक्ष सतीश यादव , बहुजन मुक्ति पार्टी का जिलाध्यक्ष मन्सूर अंसारी, इस्लाहुल मुस्लिमीन से एसरार आलम, पप्पू खान, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के प्रेमराज हेम्ब्रम, नप के उमेश दास समेत सामाजिक कार्यकर्ता मो0 शाहिद रजा, शक्ति पासवान, अजीत रजक, सिकेन्द्र रजक, रामदेव प्रसाद यादव, उपेंद्र यादव, विनोद यादव, आनंदलाल बौद्ध, रतन पासवान, रफीक अंसारी के अलावा कई लोग तथा विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे।

होली त्यौहार पर इस वर्ष 499 साल बाद बन रहा है विशेष योग

 499 साल बाद बन रहे हैं होली त्यौहार पर विशेष योग
हिंदू धर्म में होली का त्‍योहार बहुत ही खुशी और उल्‍लास के संग मनाया जाता है. यह रंगों का त्‍योहार है. इस त्‍योहार को आध्‍यात्‍म से भी जोड़ा गया है. ऐसी मान्‍यता है कि होली का पर्व होलिका दहन के साथ शुरू होता है. होलिका दहन को यदि शुभ मुहूर्त में किया जाए तो यह शुभ फल देता है. 

आइये जाने इस वर्ष होली का पर्व कब है और किस शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाएगा और इस पर्व से जुड़ी क्‍या कथा है.  
शुभ मुहूर्त 

इस वर्ष होली का पर्व 10 मार्च को है. 9 मार्च को होलिका दहन होगा इसके बाद ही रंगों के त्‍योहार होली की शुरुआत होगी. होली पूजन का शुभ मुहूर्त 9 मार्च को शाम 5:00 से रात 8:00 बजे तक है. यदि आप इस दौरान होलिका दहन नहीं कर पाते हैं तो रात 11:00 बजे से 12:30 तक भी शुभ मुहूर्त है. इस मुहूर्त में भी आप होलिका दहन कर सकते हैं. यदि इस मुहूर्त में भी आप होलिका पूजा नहीं कर पाते तो 10 मार्च सुबह 3:00 से 6:00 बजे तक का समय भी शुभ है. इसके बाद 10 मार्च को होली खेली जाएगी.  
आपको बता दें कि 9 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा है. पूर्णिमा के दिन ही होलिका दहन होता है
विशेष योग 

ज्योतिषविद के अनुसार, 9 मार्च को गुरु अपनी धनु राशि में और शनि भी अपनी ही राशि मकर में रहेगा. ऐसा कई वर्षों बाद हो रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे पहले इन दोनों ग्रहों का ऐसा योग 3 मार्च 1521 को बना था. देखा जाए तो यह योग अब 499 वर्ष बाद बन रहा है.  
होली के दिन शुक्र मेष राशि में, मंगल और केतु धनु राशि में, राहु मिथुन में, सूर्य और बुध कुंभ राशि में, चंद्र सिंह में रहेगा. ग्रहों के इन योगों में होली आने से बहुत शुभ फल मिलते हैं. यह योग इस ओर इशारा करते हैं कि आने वाले दिनों में देश में शांति रहेगी. व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए भी यह होली बहुत ही शुभ है. आपको बता दें कि हर साल जब सूर्य कुंभ राशि में और चंद्र सिंह राशि में होता है, तब होली मनाई जाती है.  
होली की कथा

होली की कथा भक्त प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप की बहन होलिका से जुड़ी है. कथा के अनुसार प्राचीन समय में हिरण्यकश्यप नाम का असुरों का एक राजा हुआ करता था. वह खुद को ही भगवान मानता था. उसकी प्रजा भी उससे दुखी थी. वह भगवान विष्णु को अपना शत्रु मानता था. अपनी प्रजा को वह भगवान विष्‍णु की पूजा नहीं करने देता था.   हिरण्यकश्यप की पत्‍नी गायाधु नागलोक के नागराज की पुत्री थी. उसका पुत्र प्रह्लाद श्रीहरि का परम भक्त था. इस बात से हिरण्यकश्यप बहुत नाराज रहता था.  

वह अपने ही पुत्र को अपना शत्रु समझता था. कई बार वह अपने पुत्र प्रह्लाद को मारने का प्रयास भी कर चुका था मगर, प्रह्लाद श्रीहरी का भक्‍त था. हर बार प्रह्लाद अपने पिता के बिछाए जाल से बच जाता था. प्रह्लाद पर उसके पिता ने बहुत जुल्‍म ढाए मगर उसने श्रीहरी की भक्ति नहीं छोड़ी. अंत में हार मान कर हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका का सहारा लिया. हिरण्यकश्यप बहन होलिका को वरदान मिला था कि वह आग में नहीं जलेगी.  

फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर हिरण्यकश्यप ने लकड़ियों की शय्या बनाकर होलिका की गोद में प्रह्लाद को बैठा दिया और आग लगा दी. मगर, गलत उद्देश्‍य से किया गया हर कार्य असफल होता है. इसी तरह उस आग में प्रह्लाद तो बच गया मगर होलिका जल कर राख हो गई. तभी से हर साल इसी तिथि पर होलिका दहन किया जाता है.