बुधवार, 4 मार्च 2020

पत्नी से फोन पर बात करते युवक ने खुद को मार लिया गोली, मौत

फोन पर पत्नी से बात करते युवक ने खुद को मार लिया गोली  , मौत
             जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

कोडरमा(झारखण्ड) : जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के भादोडीह में बुधवार को एक युवक ने खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर लिया। मृतक युवक उदय शंकर गुप्ता दिल्ली में रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी करता था।

बताया जाता है कि युवक के पिता जीपी गुप्ता होम्योपैथ डॉक्टर है जो किडनी की बीमारी से ग्रसित है और वह डायलेसिस पर हैं। पिता की बीमारी की सूचना मिलने पर ही उदय एक सप्ताह पूर्व तिलैया आया था।

परिजन बताते हैं कि रात में खाना खाकर युवक अपने कमरे में गया। सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो बिस्तर पर शव पड़ा मिला और शव के पास ही एक रिवाल्वर भी पड़ा था।  युवक के कान में इयर फोन लगा था। परिजनों ने जब उसके फोन को खंगाला तो मोबाइल में लास्ट कॉल उसकी पत्नी के साथ बातचीत का मिला। समझा जाता है कि पत्नी से फोन पर बात करते हुए उसने खुद को गोली मार ली। 

 घरवालों ने बताया कि पटाखे फूटने जैसी आवाज उनलोगों ने सुना था मगर घर के बाहर का शोरगुल समझ नजरअंदाज कर दिया था। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें