बुधवार, 4 मार्च 2020

अवैध शराब के चार कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

चार अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
गिरिडीह: अवैध शराब बनाने व बेचने के आरोप में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छापेमारी कर इस धंधे में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपितों में बगोदर थाना क्षेत्र के बेको गांव निवासी बासुदेव साव, बिरनी थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव निवासी प्रकाश मोदी, जगन्नाथ साव व सरिया थाना क्षेत्र के बिरहोर कॉलोनी निवासी दिनेश मंडल शामिल हैं। 

आरोपितों के घर पर छापेमारी कर अवैध शराब को भी जब्त किया गया था और मौके पर से चारों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपितों को बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर चारों को जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें