आम जनता को ठगने वाला है बजट : रागिनी लहेरी
गिरिडीह : भाजपा नेत्री रागिनी लहेरी ने सरकार द्वारा पेश की गई बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे जनता को ठगने वाला करार दिया है।
उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह से लोगों की बुद्धिको भ्रमित करने वाला है तो युवाओं के लिए दुःखद है। क्योंकि इस बजट में बेरोजगारी को लेकर किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं की गई है और ना ही आधी आबादी को ध्यान में रखकर ही इसे पास किया गया है।
भाजपा नेत्री ने कहा कि हेमंत सरकार के इस पहले बजट में न केवल सेविका, सहायिका और पारा शिक्षकों को केवल ठगा गया है बल्कि बजट में आम जनता को भी ठगा गया है। यह पूरी तरह से असन्तुष्टि वाला बजट है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें