बन्द माइका खदानों में छापेमारी, विस्फोटक व अन्य उपकरण जब्त
गावां : गावां की कई बंद पड़े माइका खदानों में बुधवार को डीएफओ राजकुमार साह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कड़वामारन से विस्फोटक समेत खदान संचालन में प्रयोग किए जानेवाले कई उपकरण जब्त किए गए।
छापेमारी के बाद डीएफओ ने बताया कि मंगलवार रात गावां के जमडार जंगल से अवैध माइका लदे 10 चक्का ट्रक को खदेड़कर पचम्बा के पास पकड़ा गया था। ट्रक इस क्षेत्र से ही गया था, इसलिए उसकी छानबीन में आज इस क्षेत्र में छापेमारी की गई।
कोनारबांक, कड़वामारन, भीखी समेत कई इलाकों में अवैध खदान संचालित हैं। खदानों से 102 पीस डेटोनेटर व दो डेटोनेटर संयुक्त जिलेटिन के अलावा डीजल पम्प सेट, हथौड़ा, बेलचा, आदि जब्त किए गए हैं। 400 लीटर डीजल को नष्ट किया गया है। 1 पम्पसेट जब्त किया गया, जबकि 3 पंप सेट नष्ट किए गए।
जब छापेमारी कर लौटने लगे तो रास्ते में कील लगी हुई। करीब आधा दर्जन लकड़ी के टुकड़े को फेंक दिया गया था, जिसे जब्त किया गया है। छापेमारी टीम को खदानों तक जाने से रोकने के लिए ऐसा किया गया था। कई लोग गैंग बनाकर जंगल को नष्ट कर अवैध रूप से माइका का उत्खनन करते हैं। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उन पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें