जमुआ थाना में होली त्यौहार को लेकर हुआ शांति समिति की बैठक
जमुआ : जमुआ थाना परिसर में गुरुवार को होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने की। बैठक में मौजूद पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने होली के अवसर पर शराब, डीजे और अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि किसी भी शर्त पर इन चीजों का प्रयोग कोई न करें।
बीडीओ श्री कर्मकार ने संबोधित करते हुये कहा कि सभी आपसी भाईचारा के साथ होली का त्यौहार मनाए। रंगों के इस त्योहार में कोई ऐसा काम नही हो जाये जिससे दूसरे को परेशानी हो। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधि को अपने क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने के लिए मुस्तेद रहने को कहा
मौके पर अंचलाधिकारी रामबालक कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार राम ने कहा कि होली में शराब एवं डीजे पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसका पालन नही करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से पेस आएगी।इंस्पेक्टर बिनय राम ने कहा कि त्यौहार के पहले पुलिस लगातार छापामारी कर अवैध रूप से शराब बनाने वाले एवं बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि सड़क के किनारे एवं चौक चौराहों में अवैध रूप से शराब विक्रेताओं को सूचिबद्ध किया गया है उनलोगों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाकर अंकुश लगाया जा रहा है। और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का नाजायज फायदा उठा बेवजह के विवादित पोस्ट डाल कर आपसी भाई चारे को तोड़ने वाले सतर्क हो जाये पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है। आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले दंडनात्मक कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से होली त्यौहार शांति पूर्ण मनाने की अपील की।
मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर होली की हार्दिक शुभकामना दिया गया। इस अवसर पर एसआई सुमंत कुमार, मनिता कुमारी, मनीष कुमार, मुखिया दिनेश मंडल, चीना खान, महेंद्र यादव, रमेश प्रसाद कुशवाहा, वृजनंदन तिवारी,ओमप्रकाष साहू, नकुल कुमार पासवान, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, बिष्णु नारायण वर्मा, रोहित कुमार दास, पंसस इस्राइल अंसारी, इस्लाम अंसारी, मीना दास, प्रयाग प्रसाद यादव, मथुरा कुशवाहा, सीतीया देवी, योगेश कुमार पाण्डेय, सूरज कुमार साव, असगर अली, असरार आलम, शाहिद अली, जुन्नैद आलम, कामदेव राय, नुरुल्लाह सिद्दीकी, पत्रकार सुधीर कुमार सिन्हा, रवि राजा, चंदन अग्रवाल, इकबाल आलम सहित दर्जनों नेता, समाजसेवी एवं अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें