सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल
गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर घंघरी टोल प्लाजा के निकट सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन युवक अपने घर चीनो समदा से बगोदर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से सड़क क्रॉस करने के दौरान उनकी बाइक की टक्कर एक स्कूटी सवार वृद्ध से हो गयी। बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वंही घटना में स्कूटी सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद लोगों के सहयोग से सभी घायलों को डुमरी के घुजाडीह स्थित मीना जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
मृतक युवक डुमरी थाना क्षेत्र के चीनो पंचायत के समदा गांव निवासी युसूफ अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र परवेज अंसारी बताया जाता है। उसके दो साथियों की पहचान समदा के ही अयूब अंसारी एवं अफसर अंसारी के रूप में की गई। वृद्ध व्यक्ति बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह निवासी 70 वर्षीय ईश्वर दास हैं।
मीना जनरल अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। बाइक अयूब अंसारी चला रहा था। घटना की जानकारी संबंधित थाना को नहीं दी गई है। मृतक के शव को अस्पताल से उसके परिजन अपने घर ले गए। इस मौत से समदा में शोक की लहर दौड़ गई एवं उसके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें