पोबी आंगनबाड़ी केंद्र में शिशुओं, धातृ, गर्भवती महिलाओं का किया गया टीकाकरण
जमुआ : प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी दक्षिणी भाग आँगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को मासिक स्वास्थ्य शिविर के तहत गर्भवती एंव धातृ महिलाओं व शिशुओं का आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार का टीकाकरण किया गया।
एएनएम मंजू कुमारी ने इसके फ़ायदे गिनाया और कहा कि टीकाकरण से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होते हैं।
मौके पर आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, सहिया संगीता यादव, मुख्य उत्प्रेरक योगेश कुमार पाण्डेय, पीएलवी सुबोध कुमार साव, जलसहिया स्मिता सिन्हा, सुनैना पाण्डेय, पिंकी देवी, काजल देवी, प्रीति देवी, विवेकानंद प्रसाद धीरज, राजा कुमार राम समेत महिलाएं व प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें