विस्फोटक बरामदगी मामले में चार के विरुद्ध प्राथमिकी
गावां : गावां के बादीडीह व जमडार पंचायत के जंगलों में अवैध रूप से संचालित माइका खदान में छापेमारी के दौरान मिली विस्फोटक सामग्री व अन्य उपकरण के मामले में वन विभाग की ओर से दो अलग अलग मामले दर्ज कराए गए हैं। विदित हो कि गावां प्रखंड के बादीडीह व जमडार के जंगलों में माइका के अवैध खदानों में मंगलवार को डीएफओ राजकुमार साह द्वारा की गई छापेमारी में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। इस दौरान 102 पीस डेटोनेटर व 2 पीस जिलेटिन, संयुक्त डेटोनेटर को बर्बाद कर दिया गया था। साथ ही डीजल पंप सेट, हथौड़ा, तिरपाल, डीजल आदि की भी बरामदगी हुई थी।
गावां के वनपाल जयप्रकाश राम महतो के आवेदन पर गावां थाना में अवैध खदान में विस्फोटक सामग्री का उपयोग करने एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को ले भारतीय संविधान की धारा के तहत भीखी निवासी सोनू यादव, महेंद्र यादव, धरवे नावाडीह निवासी उपेन्द्र विश्वकर्मा एवं बादीडीह निवासी कुलदीप यादव पर मामला दर्ज कराया गया है।
इन्हीं लोगों पर अवैध तरीके से जंगल को नष्ट कर वहां से माइका निकालने के आरोप में वन अधिनियम के तहत वन विभाग में भी मामला दर्ज किया गया है।
डीएफओ ने कहा कि अवैध खदान संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से माइका माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें