एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
गिरीडीह : बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में बुधवार से गिरीडीह में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया। आंदोलन के पहले चरण में जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया। उसके बाद जिला संयोजक की अगुवाई में अनुमण्डल पदाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक अरविन्द पासवान ने बताया कि मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामण मेश्राम साहब के अह्वान पर मोर्चा की गिरीडीह जिला इकाई द्वारा डीएनए के आधार पर एनआरसी लागू करने के समर्थन में तथा एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। आंदोलन के दूसरा चरण मे अगामी 11 मार्च को अनुमण्ल स्तरीय प्रदर्शन रैली, तीसरे चरण में 18 मार्च को ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शन रैली एवं चौथे चरण में 26 मार्च भारत बंद का कार्यक्रम किया जाएगा। उसके बाद 1 अप्रैल से एनपीआर बायकॉट आंदोलन चलाया जाएगा।
बुधवार को आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भारत मुक्ति के जिलाध्यक्ष सतीश यादव , बहुजन मुक्ति पार्टी का जिलाध्यक्ष मन्सूर अंसारी, इस्लाहुल मुस्लिमीन से एसरार आलम, पप्पू खान, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के प्रेमराज हेम्ब्रम, नप के उमेश दास समेत सामाजिक कार्यकर्ता मो0 शाहिद रजा, शक्ति पासवान, अजीत रजक, सिकेन्द्र रजक, रामदेव प्रसाद यादव, उपेंद्र यादव, विनोद यादव, आनंदलाल बौद्ध, रतन पासवान, रफीक अंसारी के अलावा कई लोग तथा विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें