सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

पुलिस ने किया दर्जनों लीटर अवैध महुआ शराब नष्ट

अवैध शराब के खिलाफ बेंगाबाद पुलिस ने की छापेमारी
गिरिडीह : जिले की बेंगाबाद पुलिस ने रविवार की रात कर्णपुरा, छाताबाद व महुआर में सघन छापेमारी अभियान चलाया। 

इस दौरान पुलिस ने आधे दर्जन घरों में छापेमारी की। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व कारोबारी भाग निकलने में सफल रहे। मौके पर पुलिसकर्मियों ने कई घरों की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए दर्जनों लीटर महुआ शराब, जावा महुआ के साथ गैलन आदि सामानों को भी नष्ट कर दिया गया।

थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के निर्देश पर एसआई पंकज दूबे के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस के इस अभियान से महुआ शराब के धंधेबाजों में हड़कंप है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में महुआ शराब की चुलाई या बिक्री किसी भी सूरत में नहीं चलने दी जाएगी। इसके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जाएगी।

प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे विधायक सुदिव्य सोनू, किया विद्यालय का निरीक्षण


एचई स्कूल मैदान में बनेगा मिनी स्टेडियम : विधायक
गिरिडीह :  बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने और शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में पहल करते हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू  सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह पहुंचे। और, स्कूल की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच विश्वास बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने दिल्ली की साझा संस्था का सहयोग लिये जाने और स्कूल मॉनीटरिग कमेटी का गठन करने की बातें कही।

उन्होंने कहा कि स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे। जिसमे सीसीएल डीएवी में बन रहे स्टुडियो से ऑडियो-वीडियो का सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रसारण कार्य प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह के अलावे जिला स्कूल और उच्च विद्यालय पचंबा में भी होगा। विधायक ने प्राचार्य को स्कूल के सभी क्लास रूम को दुरुस्त करने और सीएसआर फंड से स्कूल का रंग रोगन, लड़कियों के लिए अलग शौचालय का निर्माण आदि कार्य कराने को कहा।

इसी क्रम में विधायक ने एचई स्कूल मैदान (वीटी फिल्ड) का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने मिनी स्टेडियम और जॉगिग पार्क बनाने की बातें कही। इस मौके पर डीएसई अरविद कुमार, प्राचार्य सुशील कुमार, समेत विधालय के अन्य शिक्षक एवं साझा संस्था के प्रतिनिधि अभिषेक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

तिसरी के मंझिलाड़ीह में आरटीई पर जागरूकता शिविर का आयोजन


 तिसरी के मंझिलाड़ीह में आरटीई पर जागरूकता शिविर का आयोजन 
 गिरिडीह : झालसा राँची के निर्देशानुसार एंव प्रधान जिला सत्र न्यायधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष माननीय दीपक नाथ तिवारी, सचिव माननीय संदीप कुमार बर्तम के कुशल मार्गदर्शन मे  सोमवार को तिसरी प्रखंड के आरएसडी पब्लिक स्कूल मंझिलाडीह मे कानूनी जागरुकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्य्क्षता प्रधानाध्यापक ललन कुमार चौधरी ने किया।

 शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षा बिना मनुष्य पशु के समान है। शिक्षा से ही समाज में बुराईया को खत्म करके विकास कि और जाया  जा सकता है। मंच संचालन करते हुए पीएलवी दीपक कुमार विश्वकर्मा  ने शिक्षा के अधिकार के बारे मे विस्तार पुर्वक जानकारी दीया बताया कि शिक्षा का अधिकार प्रत्येक बच्चो का मौलिक अधिकार है 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को न:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। अतः प्रत्येक माता पिता एंव अभिभावक का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चो को समय पर स्कूल जरुर भेंजे और शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 अधिकार को प्राप्त करे। 

शिक्षक कुंदन कुमार के अलावे शिविर में अरुण कुमार, आशीष कुमार, अभिमन्यु कुमार यादव, बंटी कुमार, अजीत कुमार, अंशु कुमारी, रुबिया कुमारी, रित्तिका कुमारी, सोनाली कुमारी, सुभाष कुमार, कोमल कुमारी, सुलेखा कुमारी आदि मौजूद थे।

कार्यशाला में दिवंगत माले नेता मानोवर अली को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यशाला में  दिवंगत माले नेता मानोवर अली को दी गई श्रद्धांजलि
जमुआ(गिरिडीह) : जमुआ के मगहा कला पंचायत भवन में सोमवार को आयोजित माले की विधानसभा स्तरीय वर्कशाप में दिवंगत नेता डॉ. मनोवर अली को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 

दिवंगत नेता को जुझारू जन नेता बताते हुए माले नेताओं ने कहा कि जनता की जनवादी और सवैधानिक अधिकारों की हिफाजत के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करने वाले मनोवर अली की विरासत को पुरी शिद्दत से आगे ले जाना ही दिवंगत नेता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

वर्कशॉप में एनआरसी, एनपीआर और सीएए को देश तोड़ने वाला कानून बताते हुए माले नेताओं ने कहा कि देश की बुनियादी समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा की सरकार देश के ऊपर आरएसएस के एजेंडे को थोपने की साजिश कर रही है। माले रोजी-रोजगार, संवेधानिक अधिकार और जनता की जनवादी अधिकारों के किये सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के लिए दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ेगा। 

वर्कशॉप में माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, माले के जमुआ विधानसभा प्रभारी अशोक पासवान, प्रखंड सचिव ललन यादव, देवरी के प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव, मनोवर हसन बंटी, राजेश दास, कांशीनाथ सिन्हा, असग़र अली, राजा खान, रब्बुल हसन रब्बानी, मीना दास, रामेश्वर ठाकुर, भगीरथ पंडित, एनुल अंसारी, रंजीत यादव, बाबूलाल मंडल समेत कई अन्य उपस्थित थे

हथियार के बल पर कोडाडीह में लाखों की लूट

धनवार के कोडाडीह में लाखों की लूट
गिरिडीह : जिले के राजधनवार क्षेत्र के परसन ओपी स्थित कोडाडीह में बीती रात डकैतों ने धावा बोलकर नगद समेत जेवरात लूट लिए।

 भुक्तभोगी मोहम्मद कयूम ने बताया कि अपराधियों ने देर रात को गाड़ी फंसे होने और जेसीबी से निकालने की बात कह कर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही चार लोग घर में दाखिल हो गए और हथियार का भय दिखा घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया।और,लगभग सवा 2 लाख नगद और 45 से 50 हजार मूल्य के जेवरात लूट लिए। 

घटना को अंजाम देकर अपराधी घर को बाहर से बंद कर भाग खड़े हुए। बाद में हो हल्ला पर पड़ोसी जगे और दरबाजा खोला। उसके बाद सभी को मामले की भनक लगी। इधर सूचना दिए जाने पर परसन ओपी व धनवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी।

पत्नी के साथ मारपीट कर घर से निकालने वाला पति गिरफ्तार, गया जेल

दहेज प्रताडना का आरोपी पति गिरफ्तार, गया जेल
गिरिडीह : दहेज के लिये पत्नी से मारपीट करने और उसे घर से निकालने के आरोपी जीतकुंडी निवासी किशोर मंडल को जिले की डुमरी थाना की पुलिस ने सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जंहा से उसे न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया। 

किशोर मंडल की पत्नी पिकी देवी ने डुमरी थाना में अपने पति किशोर मंडल, जेठ प्रदीप मंडल, जेठानी अंजू देवी व सास डिलीया देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

क्या है मामला :-

पिकी देवी की शादी वर्ष 2011 में हुई थी। लड़की पक्षवालों ने अपनी औकात के मुताबिक दान दहेज देकर उसकी शादी रचाई थी। शादी के बाद कुछ दिन पिकी ससुराल में ठीकठाक रही। बाद में मायके से दहेज के रूप में एक लाख रुपये लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। साथ ही पिंकी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस दौरान वह एक पुत्र एवं एक पुत्री की मां बनी। 

दहेज के रूप में रुपये नहीं लाने पर पिकी को उसके पति, जेठ, जेठानी व सास ने मिलकर मारपीट कर घर से निकाल दिया।

पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे देवघर रवाना हुये संघ प्रमुख

संघ की शाखा लगा और पौधरोपण कर देवघर रवाना हुए संघ प्रमुख
गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को सिरसिया स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में संघ की शाखा लगाई। उसके बाद स्कूल परिसर में संघ प्रमुख ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद देवघर के लिए प्रस्थान कर गए। संघ प्रमुख द्वारा की गयी संघ प्रार्थना में सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए। 

विदित हो कि रविवार रात देवघर जाने के क्रम में  संघ प्रमुख गिरिडीह पहुंचे थे। उन्होंने संघ के विभाग व्यवस्था प्रमुख संजीव शर्मा के घर में रात्रि विश्राम किया और सोमवार की सुबह संघ की शाखा लगाने और पौधरोपण करने के बाद देवघर रवाना हो गए।

उनके साथ क्षेत्र प्रचारक,उत्तर पूर्व क्षेत्र रामदत्त चक्रधर, प्रांत संघ चालक सच्चिदानंद , प्रांत कार्यवाह संजय , प्रांत प्रचारक रविशंकर , सह प्रांत प्रचारक दिलीप, विभाग प्रचारक राजीव कांत, विभाग संघ चालक अर्जुन मिस्टकार, सह विभाग कार्यवाह मुकेश रंजन सिंह, जिला प्रचारक विकास गौतम, जिला संघचालक बृजनंदन प्रसाद, जिला बौद्धिक प्रमुख नलिन कुमार, गौरी शंकर जी, वीर प्रताप, धर्मवीर राय, संदीप खंडेलवाल, संतोष खत्री समेत अन्य स्वंय सेवक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

गिरिडीह सेंट्रल जेल से 19 बन्दी भेजे गये कोडरमा जेल

गिरिडीह सेंट्रल जेल से 19 बन्दी भेजे गये कोडरमा जेल
क्षमता से अधिक बंदी होने के कारण सजायाफ्ता चार महिला समेत 19 बन्दियों को किया गया शिफ्ट

गिरिडीह :  गिरिडीह सेंट्रल जेल में क्षमता से अधिक बंदियों के रहने पर चिता जताते हुए उन्हें दूसरे जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था।  चार महिला समेत 19 सजायाफ्ता बंदियों को कोडरमा जेल भेजा गया।  कारा विभाग से जेल अधीक्षक को भेजे पत्र में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते कहा गया है कि बंदियों को हर हाल में सुरक्षित रखा जाना चाहिए। सेंट्रल जेल में अभी क्षमता से करीब दो सौ बंदी अधिक हैं। इनके रहने और अन्य सुविधाएं जो मिलनी चाहिए मापदण्ड के अनुरूप नही है। ऐसे में बंदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करना जरूरी है।

कारा विभाग का पत्र सेंट्रल जेल में मिलते ही हरकत में आ गया। जेल अधीक्षक ने बंदियो को कोडरमा जेल ले जाने के लिए एसपी से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स मिलते ही रविवार को बंदियों को कोडरमा भेजा गया।

सेंट्रल जेल से वैसे बंदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने में इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि उन बंदियों का गिरिडीह न्यायालय में कोई दूसरा मामला लंबित नहीं हो। सजा पाने वालों की अधिकतम सजा दस साल तक ही हुई हो। जेल प्रशासन ने पहली खेप में 19 बंदियों को चिन्हित कर कोडरमा मंडल कारा भेजा।

दुष्कर्म,अपहरण और डाका कांड के सर्वाधिक बंदी भेजे गए : 

सेंट्रल जेल गिरिडीह से जिन 19 बंदियों को कोडरमा जेल शिफ्ट किया गया। उनमे दुष्कर्म, अपहरण, हत्या के प्रयास, दहेज हत्या, डाका आदि में सजा पाए बंदी शामिल हैं। इन बंदियों में सीताराम सिंह, समसुद्दीन अंसारी, सुनील कुमार बर्णवाल, पिटू सिंह, अभिषेक शर्मा, मो.अकबर, अयूब अंसारी, खजीरा खातून, सुकर महतो, सुदामा साव, सऱफराज मियां, इस्माइल अंसारी, अब्दुल हन्नान, रजिया खातून, सुरेश साव, देवाशीष घटक, परमेश्वर महतो, ठकुरी देवी और खेमिया देवी शामिल हैं। इन सभी बंदियों को कड़ी सुरक्षा में कोडरमा ले जाया गया।

सेंट्रल जेल बने हुए दो साल नहीं बना नया भवन : 

17 जनवरी 2018 को मंडल कारा से अपग्रेड कर गिरिडीह को सेंट्रल जेल बनाया गया था। करीब दो साल से अधिक समय बीत जाने पर भी सेंट्रल जेल में कोई नया भवन नहीं बनाया गया। सेंट्रल जेल के लिए जितनी जमीन की जरूरत थी, जो जेल से सटे उपलब्ध है। अब तक अधिग्रहण नहीं किया गया है। हालांकि जमीन अधिग्रहण से लेकर नए भवन बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। गिरिडीह को सेंट्रल जेल बनाने का उद्देश्य दूसरे सेंट्रल जेल में बंदियो का भार कम करना था। गिरिडीह के अलावा धनबाद, तेनुघाट समेत अन्य जेल से सजायाफ्ता को रखने की बात कही गई थी। नए भवन और इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में अब तक संभव नहीं हो सका है।


सत्संग चौक के निकट बाइकर्स गिरोह ने दिन दहाड़े महिला से की 11 हजार की छिनतई

सत्संग चौक के निकट बाइकर्स गिरोह ने दिन दहाड़े  महिला से की 11 हजार की छिनतई

देवघर। शहर के सत्संग चौक के निकट बाइकर्स गिरोह के सदस्यों ने एक वृद्ध महिला से 11 हजार रुपए छीनकर भाग निकला। 

बताया जाता है कि उक्त महिला जिले के रिखिया थाना के क्षेत्र स्थित नकटी महदेवा कुशमाहा निवासी पलटन महतो की माँ है। सोमवार को 11बजे एसबीआई मुख्य शाखा साधना में आपने खाता से पैसा निकालने पहुची।

 जहां से उसने 11 हजार राशि निकाली। उक्त राशि उसके पुत्र गुड़ु ठाकुर ने जो पीड़िता के खाते में डाला था।  रुपये निकालकर महिला पैदल ही घर जा रही थी इसी दौरान सत्संग चौक के निकट निर्माणाधीन पूल के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने खुद को पंचायत सेवक बताते हुये कॉलोनी पास होने की बात बतायी। और, फार्म भरवाने के नाम पर उससे आधार कार्ड मांगा।  महिला आधार निकलने लगी इसी दौरान वह पैसा वाला प्लास्टिक वाला झोला छीन लिया और मोटरसाइकिल से भाग निकला। 

इस दौरान अपराधी को पकड़ने के प्रयास में पीड़िता को चोट भी लगी है। पीड़िता ने मामले की सूचना नगर थाना को दे दी है। पुलिस मामले की छनबीन कर रही है।

भाजपा विधायक दल के नेता बनते विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने बाबूलाल मरांडी

भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये बाबूलाल मरांडी

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने बाबूलाल 

            लगी बधाई देने वालों का तांता

भाजपा विधायकों के नेता के तौर पर बाबूलाल मरांडी की औपचारिक ताजपोशी हो गई है। रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की सोमवार को हुई बैठक में इसकी घोषणा की गई। इस अहम बैठक में बाबूलाल के नाम पर भाजपा के 25 विधायकों की मुहर लगी। इसके साथ ही भाजपा के 26 विधायकों की ओर से बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने बाबूलाल मरांडी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी है।

भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना गया। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने बाबूलाल के नाम का  प्रस्ताव रखा, समर्थन विधायक बिरंची नारायण, केदार हाजरा और नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया। इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, मैं कहीं गया नहीं था। बाहर हम संघर्ष करते रहे। फिर से परिवार में आएं हैं, आपका सहयोग बना रहे वही हमारी ताकत होगी।

बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर राष्‍ट्रीय महामंत्री पी मुरलीधर राव, भाजपा के संगठन मंत्री अरुण सिंह और भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहे। झारखंड विकास मोर्चा का भाजपा में विलय के बाद पहले ही बाबूलाल का कद बढ़ गया है। अब विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्‍य विपक्षी दल भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष की हैसियत में आ गए। बैठक में विधायक दल के नेता के चयन के बाद विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। नेता प्रतिपक्ष बनते ही बाबूलाल को बधाइयों का तांता लग गया है।

जनगणना के मद्दे नजर गिरिडीह में फील्ड ट्रेनरों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू

जनगणना के मद्दे नजर फील्ड ट्रेनरों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू
गिरिडीह: सदर प्रखंड के पंचायत सभागार में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में भारत की जनगणना 2021 के मद्दे नजर फील्ड ट्रेनरों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुई।



गिरिडीह सदर प्रखंड के सभागार में शुरू हुये इस प्रशिक्षण शिविर में बतौर मास्टर ट्रेनर एसडीओ गिरिडीह और एसडीओ डुमरी मौजूद थे। जिन्होंने उपस्थित फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

गौरतलब है कि इस वर्ष मई महीने में जनगणना को लेकर हाउस लिस्टिंग का काम होने जा रहा है। यह हाउस लिस्टिंग फील्ड ट्रेनरों के द्वारा किया जाना है।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि हाउस लिस्टिंग का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु  जिले में 78 फील्ड ट्रेनरों का चयन किया गया है। जिन्हें जिले के चार मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग प्राप्त फील्ड ट्रेनर enumerators और सुपरवाइजर को ट्रेनिंग देंगे। यह ट्रेनिंग कार्य जिले में तीन चरणों मे होगी।
आज के प्रशिक्षण में स्कूल व कॉलेज के फील्ड ट्रेनर हेतु चयनित शिक्षकों को 2020 के जनगणना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

 इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी के एसडीओ बीडियो एवं सीओ के अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे 

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

हीरोडीह पुलिस ने किया नकली शराब जब्त, दो गिरफ्तार

हीरोडीह पुलिस ने किया नकली शराब जब्त, दो गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले की हीरोडीह थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग लगा नकली शराब के साथ दो व्यक्ति को धर दबोचा।

गुप्त सूचना के आधार पर हिरोडीह थाना पुलिस ने थाना गेट के पास चेकिंग लगा रविवार सुबह टाटा मैजिक वाहन रोककर जांच किया। वाहन से 30 पेटी इंपीरियल ब्लू ,रॉयल स्टैग अंग्रेजी नकली शराब को कुट से ढक कर ले जाया जा रहा था। 

पुलिस ने उक्त नकली शराब को जब्त कर वाहन पर बैठे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछ-ताछ में जुटी है।