समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020
पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे देवघर रवाना हुये संघ प्रमुख

गिरिडीह सेंट्रल जेल से 19 बन्दी भेजे गये कोडरमा जेल

सत्संग चौक के निकट बाइकर्स गिरोह ने दिन दहाड़े महिला से की 11 हजार की छिनतई

भाजपा विधायक दल के नेता बनते विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने बाबूलाल मरांडी
भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये बाबूलाल मरांडी
झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने बाबूलाल
लगी बधाई देने वालों का तांता
भाजपा विधायकों के नेता के तौर पर बाबूलाल मरांडी की औपचारिक ताजपोशी हो गई है। रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की सोमवार को हुई बैठक में इसकी घोषणा की गई। इस अहम बैठक में बाबूलाल के नाम पर भाजपा के 25 विधायकों की मुहर लगी। इसके साथ ही भाजपा के 26 विधायकों की ओर से बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाबूलाल मरांडी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी है।
भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना गया। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने बाबूलाल के नाम का प्रस्ताव रखा, समर्थन विधायक बिरंची नारायण, केदार हाजरा और नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया। इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, मैं कहीं गया नहीं था। बाहर हम संघर्ष करते रहे। फिर से परिवार में आएं हैं, आपका सहयोग बना रहे वही हमारी ताकत होगी।
बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर राष्ट्रीय महामंत्री पी मुरलीधर राव, भाजपा के संगठन मंत्री अरुण सिंह और भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहे। झारखंड विकास मोर्चा का भाजपा में विलय के बाद पहले ही बाबूलाल का कद बढ़ गया है। अब विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष की हैसियत में आ गए। बैठक में विधायक दल के नेता के चयन के बाद विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। नेता प्रतिपक्ष बनते ही बाबूलाल को बधाइयों का तांता लग गया है।

जनगणना के मद्दे नजर गिरिडीह में फील्ड ट्रेनरों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू

रविवार, 23 फ़रवरी 2020
हीरोडीह पुलिस ने किया नकली शराब जब्त, दो गिरफ्तार

पुलिस ने किया बगोदर में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक फरार - पत्नी गिरफ्तार
पुलिस ने किया मिनी शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़
गिरिडीह : जिले के बगोदर के जीटी रोड स्थित सिरैय मोड़ के पास होटल में चल रही नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ बगोदर पुलिस ने रविवार को किया।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फैक्ट्री में छापेमारी की। एक महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटी रोड सिरैय मोड़ के पास स्थित बर्णवाल होटल में नकली अंग्रेजी शराब बनाई जाती है। यहां से शराब तैयार कर होटलों में सप्लाई की जाती है। सूचना पर बगोदर थाना के सअनि रजनीश कुमार, राजकिशोर शर्मा व विजयकांत यादव ने पुलिस बल के साथ उक्त होटल में छापेमारी की।
जब्त नकली अंग्रेजी शराब में :
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 375 एमएल रॉयल स्टैग 72 बोतल, 180 एमएल का 187 पीस इम्पीरियल ब्लू, 180 एमएल 635 पीस कच्चा स्पिरिट, 20 लीटर जार में 9 जार तैयार नकली शराब के अलावा 20 लीटर का पांच जार खाली बोतल 1865 पीस, 20 पैकेट अलग-अलग ब्रांड के ढक्कन, झारखंड सरकार का स्टीकर व रैपर जब्त किया हैं।
हिरासत में होटल संचालक की पत्नी :
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, कच्चा स्पिरिट, खाली बोतल व ढक्कन, रैपर आदि जब्त किए गए। मौके से पुलिस ने होटल संचालक की पत्नी को हिरासत में लिया है, जबकि होटल संचालक फरार हो गया।
बगोदर पुलिस ने बताया कि उक्त होटल का संचालक गणेश प्रसाद है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

देवघर : नकली शराब फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन, दो गिरफ्तार

उपायुक्त ने दिया सिविल सर्जन को जिला योजना पदाधिकारी को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश

उपायुक्त ने दिया कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश

शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार का समझौता नहीं, प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त : शिक्षामंत्री

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक गम्भीर
