आठ सड़क लुटेरा लूट की घटना को अंजाम देते रंगेहाथ गिरफ्तार
एसपी सुरेन्द्र झा ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी अपराधी छुरे और डंडे के बल पर लोगों को भय दिखा कर उनसे मोबाइल, साईकिल, मोटरसाईल व नगदी आदि की लूट करते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो के पास से कई मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किये गए हैं।
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस के लिये आज का दिन काफी उपलब्धियों भरा रहा है। एक ओर जंहा नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गये सर्च अभियान में भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपा कर रखे भारी मात्रा में गोली और विस्फोटक बरामद हुए वंही दूसरी जिले के जमुआ, देवरी, नवडीहा आदि दस स्थानों पर आम राहगीरों से छिनतई और लूट-पाट की घटना को अंजाम देने वाले आठ सड़क लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।
एसपी सुरेन्द्र झा ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी अपराधी छुरे और डंडे के बल पर लोगों को भय दिखा कर उनसे मोबाइल, साईकिल, मोटरसाईल व नगदी आदि की लूट करते थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो के पास से कई मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किये गए हैं।
एसपी ने बताया कि उन इलाको में आयेदिन बढ़ रही लूट-पाट की घटनाओं की मिल रही शिकायत के आलोक में खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। जिसमे जमुआ इंस्पेक्टर, बेंगाबाद थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस बल के लोग शामिल थे। उक्त टीम ने इन सभी सड़क लुटेरों को रंगे हाथ धर दबोचने में कामयाब रही। एसपी ने बताया की टीम की शानदार प्रदर्शन और मिली कामयाबी के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।