मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

धनबाद: एफएसटी ने जब्त किया 11 लाख 95 हजार नगद

वाहन चकिंग के दौरान एफएसटी ने जब्त किया 11 लाख 95 हजार


धनबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लगातार पुलिस की टीम पुरे जिले में सघन वाहन चकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन की FST (फ्लाइंग एस्कोट टीम) ने झरिया के इंदिरा चौक के समीप वाहन चकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कार संख्या जेएच10एच / 0006 से 11 लाख 95 हजार रुपया बरामद किया। 

बरामद करने के बाद मजिस्ट्रेट श्याम लाल मांझी ने इसका जानकारी झरिया पुलिस को दी। झरिया पुलिस मौके पर पहुंच वाहन व चालक प्रदीप साव को थाना ले गयी है व चालक से पूछताछ कर रही है।

 प्रदीप साव ने बताया की बनियाहीर के समीप साव एंड संस के नाम से पेट्रोल पंप है। पेट्रोल का भुगतान करने के लिए बैंक जा रहा था। इसी दौरान अधिकारियों ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है।

 बताते चलें कि चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन की ओर से 50 हजार से ज्यादा की राशि एक साथ लेकर चलने पर रोक लगा रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें