फ़र्ज़ी दस्तावेज के सहारे सेना में बहाल होने झारखंड पहुंचे यूपी के 40 अभ्यर्थी पकड़े गये
इनमें से अधिकांश के पास साहिबगंज जिला के एसपी के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर युक्त ऐसे चरित्र प्रमाण पत्र मिले हैं जिन पर ना तो अभ्यर्थी का नाम लिखा है और ना ही उनका पता। यंहा तक किसर्टिफिकेट में लगाया गया फोटो भी चिपकाए गया नहीं हैं बल्कि उसे स्टेपल किया गया है।
रैकेट ने उपलब्ध कराया फर्जी सर्टिफिकेट :-
मिली जानकारी के मुताबिक ये अभ्यर्थी दौड़ भी पूरी कर चुके थे और शारीरिक अहर्ता से भी गुजर चुके थे। लेकिन दस्तावेजों की जांच के बाद इन्हें पकड़ा गया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बहाल होने की जुगत लगाए यूपी के युवाओं/अभ्यर्थियों को किसी रैकेट ने ये चरित्र प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया था। ऐसी बातें प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट हुई हैं। बहरहाल इनके खिलाफ कारवाई के लिए पहल शुरू कर दी गयी है।
कल से शुरू हुई है दुमका में सेना में बहाली की प्रक्रिया :-
झारखंड की उपराजधानी दुमका में 1 अप्रैल से शुरू हुई एवं अगामी 11 अप्रैल तक चलने वाली सेना बहाली प्रक्रिया को लेकर भारतीय सेना के रिक्रूटमेंट सेल के द्वारा जगह जगह पर ऐसे दलालों से सावधान रहने को कहा गया है, जो भर्ती कराने की बात कहते हैं। ऐसे लोगों के बारे में सूचना देने की भी अपील की गई है। बावजूद अभ्यर्थी रैकेट के झांसे में फंस कर धरे जाते हैं। अब इनके खिलाफ मामला दर्ज भी होगा और कार्रवाई भी होगी। उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार को गुमला, साहिबगंज और हजारीबाग के अभ्यर्थियों का कॉल था।
दुमका :- झारखंड की उपराजधानी दुमका में चल रहे भारतीय सेना की बहाली के आज दूसरे दिन झारखंड से बाहर के 40 ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बहाल होने की कोशिश की थी। लेकिन बहाली प्रक्रिया में बरती जा रही सावधानी और दस्तावेजों की बारीकी से हो रही जांच में ये अभ्यर्थी पकड़े गए।
इनमें से अधिकांश के पास साहिबगंज जिला के एसपी के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर युक्त ऐसे चरित्र प्रमाण पत्र मिले हैं जिन पर ना तो अभ्यर्थी का नाम लिखा है और ना ही उनका पता। यंहा तक किसर्टिफिकेट में लगाया गया फोटो भी चिपकाए गया नहीं हैं बल्कि उसे स्टेपल किया गया है।
सेना भर्ती के निदेशक कर्नल दीपक दयाल ने बताया कि सेना में बहाल होने आये यह सभी अभ्यर्थी झारखंड से बाहर उत्तर प्रदेश के हैं और खुद को झारखंड का दर्शाते हुए ऐसे प्रमाण पत्रों की बदौलत बहाल होने की कोशिश कर रहे थे।
रैकेट ने उपलब्ध कराया फर्जी सर्टिफिकेट :-
मिली जानकारी के मुताबिक ये अभ्यर्थी दौड़ भी पूरी कर चुके थे और शारीरिक अहर्ता से भी गुजर चुके थे। लेकिन दस्तावेजों की जांच के बाद इन्हें पकड़ा गया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बहाल होने की जुगत लगाए यूपी के युवाओं/अभ्यर्थियों को किसी रैकेट ने ये चरित्र प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया था। ऐसी बातें प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट हुई हैं। बहरहाल इनके खिलाफ कारवाई के लिए पहल शुरू कर दी गयी है।
कल से शुरू हुई है दुमका में सेना में बहाली की प्रक्रिया :-
झारखंड की उपराजधानी दुमका में 1 अप्रैल से शुरू हुई एवं अगामी 11 अप्रैल तक चलने वाली सेना बहाली प्रक्रिया को लेकर भारतीय सेना के रिक्रूटमेंट सेल के द्वारा जगह जगह पर ऐसे दलालों से सावधान रहने को कहा गया है, जो भर्ती कराने की बात कहते हैं। ऐसे लोगों के बारे में सूचना देने की भी अपील की गई है। बावजूद अभ्यर्थी रैकेट के झांसे में फंस कर धरे जाते हैं। अब इनके खिलाफ मामला दर्ज भी होगा और कार्रवाई भी होगी। उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार को गुमला, साहिबगंज और हजारीबाग के अभ्यर्थियों का कॉल था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें