मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

झारखंड : पुलिस ने आईपीएल मैच के तीन सट्टेबाज को धर दबोचा

आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले तीन सट्टेबाज गिरफ्तार


जमशेदपुरः आईपीएल शुरू होते ही सट्टा लगाने का कारोबार भी शुरू हो गया है। और, आईपीएल के हर मैच में सट्टा लगाने वाले लोग सक्रिय हो गए है। इसी क्रम में परसुडीह थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी सट्टेबाज ऑनलाइन ऐप के जरिए सट्टा खेलते थे। 

 गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी:-

 परसुडीह थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि त्रिवेणी चौक के समीप रहने वाले रतन अग्रवाल के घर सट्टेबाजी का खेल होता है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापामारी की तो मौके पर से पुलिस ने जंहा रतन अग्रवाल, संजय विश्वास और गोपाल चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया।  वंही पुलिस ने 12 हजार कैश के साथ एक टीवी, 5 मोबाइल, एटीएम कार्ड और कई कागजात भी बरामद किया।  पुलिस आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह की छानबीन में जुटी है।

 पेटीएम के जरिए होता था भुगतान:-

बताया जाता है कि एक वेबसाइट पर संचालित एक ख़ास ऐप के जरिए कोडवर्ड के आधार पर सट्टे का रकम लगाया गया जाता था। सट्टा लगाने की प्रक्रिया मोबाइल फोन के जरिए ऑन लाइन होता था और सट्टे की रकम पेटीएम के जरिए भुगतान किया जाता था। बरामद किए गए मोबाइल फोन और कागजात के जरिए पुलिस सट्टा खेलने वालों पता लगाने में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें