बुधवार, 3 अप्रैल 2019

गिरिडीह: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में गोली व विस्फोटक बरामद

गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा गोली और विस्फोटक बरामद

सुरक्षाबल पर हमला करने के इरादे से नक्सली द्वारा जंगल में छुपा कर रखे भारी मात्रा में गोली और विस्फोटक समेत नक्सली साहित्य को पुलिस ने किया बरामद



गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चल रही मुहिम में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआरपीएफ के 154 बटालियन द्वारा गिरिडीह के मोहनपुर जंगल क्षेत्र में चलाये गये सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने 15 किलो चक्रवात आईईडी और 6नक्सल साहित्य सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।

बड़े वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे नक्सली:-

बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा जंगलों में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में गोली और विस्फोटक पुलिस पर हमले की तैयारी थी। लेकिन सुरक्षाबलों ने इससे पहले ही विस्फोटक और गोली बरामद कर  नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
गिरिडीह के मोहनपुर जंगल में भारी मात्रा में मिली गोली और विस्फोटक से यह आशंका जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली सुरक्षाबलों पर हमला करने के इरादे से जंगलों में विस्फोटक और गोली छुपा कर रखे थे।


 सिद्धू कोड़ा और  पिंटू राणा का दस्ता है सक्रिय:-

गिरिडीह जिला से सटे बिहार की सीमा पर इन दिनों नक्सली संगठन के जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा और रीजनल कमांडर पिंटू राणा का दस्ता सक्रिए है। दोनों ही दस्ता जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के तेलंगा, मंझलाडीह, गुरूड़बाद बरामोरिया, बोंगी, पोझा के जंगली इलाके से आसानी से गिरिडीह जिला के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भतुआकुरहा, चेरुआडीह, गुनियाथर, डुमरबकी, हरकुंड तथा कारीझाल के पहाड़ी व जंगली इलाकों में प्रवेश कर कभी भी घटना को अंजाम दे सकते है और सम्भवतः दोनों ही दस्ता किसी बड़ी घटना को ही अंजाम देने की फिराक में थे।

  चुनाव को लेकर चलाया जा रहा है अभियान:-

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सर्च अभियान के दौरान जहां पुलिस लगातार नक्सलियों के द्वारा जंगलों में छुपा कर रखे गये विस्फोटक को को बरामद कर रही है, वहीं नक्सलियों की धरपकड़ की भी फिराक में जुटी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें