बुधवार, 3 अप्रैल 2019

कोयला व्यवसायी के घर 8 लाख की भीषण लूट, जांच में जुटी पुलिस

कोयलांचल में भीषण डाका , कोयला कारोबारी के घर आठ लाख की लूट

धनबाद  के जाने माने कोयला कारोबारी राजकुमार जैन के घर बीती रात अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग आठ लाख की सम्पत्ति लूट कर फरार हो गए। घटना धनबाद के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लुबी सर्कुलर रोड की है। 

पीड़ित परिवार ने बुधवार सुबह थाने में इसकी सुचना दी। सुचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी व एसएसपी कौशल किशोर सदल बल घटना स्थल पर पहुंच वस्तु स्थिति का जायजा लिया। घटना स्थल से पुलिस ने अपराधियों का देसी कट्टा और कुछ कपडे बरामद किये हैं। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है। इस बीच पुलिस ने अपराधियों की सुराग पाने के लिए डॉग स्कॉट और फोरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया है।


घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बीती देर रात अपराधियों का एक दल जो सभी हरवे हथियार से लैस थे कोयला कारोबारी राज कुमार जैन के आवास पर धावा बोला और घर के सभी सदस्यों एवं गार्ड को बंधक बना कर नगदी व आभूषण सहित लगभग 8 लाख की संपत्ति लूट लिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें