मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

सांसद पीएन सिंह पहुंचे जेल, किया झरिया विधायक से मुलाक़ात

सांसद पीएन सिंह झरिया विधायक संजीव सिंह से जेल में की शिष्टाचार मुलाकात


धनबाद: धनबाद लोक सभा के भाजपा प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह मंगलवार को झरिया विधायक संजीव सिंह से मुलाकात करने मंडल कारा धनबाद पहुंचे।  यहाँ उन्होंने जेल के अंदर संजीव सिंह से मुलाकात की।

 संजीव सिंह से मुलाकात की वजह को पीएन सिंह ने मीडिया के समक्ष पूर्ण रूपेण स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि कयास लगाये जा रहे है कि जिस तरह संजीव सिंह के भाई सिद्धार्थ गौतम ने धनबाद लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने से पीएन सिंह कही न कही अवश्य ही  प्रभावित होंगे। बहरहाल मीडिया को दिए बयान में सांसद पीएन सिंह बस इतना ही कहा है कि वे चुनाव लड़ रहे है और इसलिए पार्टी के एक एक नेता कार्यकर्ता से समर्थन मांग रहे है। संजीव सिंह ने भी उन्हें पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।

 सिद्धार्थ गौतम के चुनाव लड़ने के सवाल पर पीएन सिंह ने मात्र दो टुक कहा कि लोक तंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है।

 झरिया में व्यापत जल संकट के मुद्दे पर पीएन सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रत्येक वर्ष गर्मी के समय जल संकट की स्थिति उतपन्न होती है। उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत होने के पीछे भी कई कारण है।

 बिजली का पूर्ण रूप से उत्पादन नहीं होना, बिजली आपूर्ति आवश्यकता के अनुरूप नहीं होने के कारण भी पानी की सप्लाई ठीक तरीके से नहीं हो पाती है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार डैम का जल स्तर घट जाता है। दामोदर में आने वाला तेनुघाट से पानी की मात्रा में कमी होने की वजह ऐसे कई कारण है जिसके वजह से जल संकट का सामना धनबाद की जनता को करना पड़ता है।

 सांसद ने कहा कि गर्मी ने अभी अभी दस्तक दी है और संयोग से यह समय चुनाव का भी है। जनता मेरे साथ है। पांच बार से लगातार जनता का समर्थन मिलता आया है। इस बार भी जनता का पूरा समर्थन मिलेगा। ऐसी आशा भी है और पूरी उम्मीद भी करता हूँ।

गिरिडीह : भाजपा जिलाध्यक्ष पर प्राथमिकी

भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज


बिजली के खंभे में लगा मिला भाजपा का झंडा



अब तक 4 लोगों के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज 



गिरिडीह: भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है। 

क्या है मामला

बताया जाता है कि नगर निगम क्षेत्र के मकतपुर स्थित बिजली के एक खंबे में भाजपा का झंडा लगा मिला। बिजली के खंभे में झंडा लगे रहने की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रविन्द्र सिन्हा व नगर थाना इंस्पेक्टर आदि कांत महतो वहां पहुंचे और झंडा को जब्त कर लिया।

क्या कहते है पदाधिकारी

इस बाबत अंचलाधिकारी रविन्द्र सिन्हा ने कहा कि एप्स के माध्यम से बिजली के खंभे में लगा भाजपा के झंडे तक पहुंचा गया। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।


विरोधी पार्टी की साजिश

 भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस बावत कहा कि यह विरोधी पार्टी की एक सोंची समझी साजिश है भाजपा को फंसाने की। उन्होंने कहा कि पार्टी के झंडे पूर्व में ही जिला प्रशाशन के द्वारा और पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे शहर से खोल लिया गया था। उन्होंने इसकी जांच की मांग करते हुए जो दोषी पाया जाय उसपर करवाई की बातें कही।

चार लोगों पर प्राथमिकी

गौरतलब है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक जिला  प्रशासन ने गिरिडीह में 4 लोगों के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। 

धरे गये फ़र्ज़ी दस्तावेजों के सहारे सेना में बहाल होने आये यूपी के 40 अभ्यर्थी

 फ़र्ज़ी दस्तावेज के सहारे सेना में बहाल होने झारखंड पहुंचे यूपी के 40 अभ्यर्थी पकड़े गये


दुमका :- झारखंड की उपराजधानी दुमका में चल रहे भारतीय सेना की बहाली के आज दूसरे दिन झारखंड से बाहर के 40 ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बहाल होने की कोशिश की थी। लेकिन बहाली प्रक्रिया में बरती जा रही सावधानी और दस्तावेजों की बारीकी से हो रही जांच में ये अभ्यर्थी पकड़े गए।

 इनमें से अधिकांश के पास साहिबगंज जिला के एसपी के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर युक्त ऐसे चरित्र प्रमाण पत्र मिले हैं जिन पर ना तो अभ्यर्थी का नाम लिखा है और ना ही उनका पता। यंहा तक किसर्टिफिकेट में लगाया गया फोटो भी चिपकाए गया नहीं हैं बल्कि उसे स्टेपल किया गया है।

 सेना भर्ती के निदेशक कर्नल दीपक दयाल ने बताया कि सेना में बहाल होने आये यह सभी अभ्यर्थी झारखंड से बाहर उत्तर प्रदेश के हैं और खुद को झारखंड का दर्शाते हुए ऐसे प्रमाण पत्रों की बदौलत बहाल होने की कोशिश कर रहे थे। 

रैकेट ने उपलब्ध कराया फर्जी सर्टिफिकेट :-

मिली जानकारी के मुताबिक ये अभ्यर्थी दौड़ भी पूरी कर चुके थे और शारीरिक अहर्ता से भी गुजर चुके थे। लेकिन दस्तावेजों की जांच के बाद इन्हें पकड़ा गया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बहाल होने की जुगत लगाए यूपी के युवाओं/अभ्यर्थियों को किसी रैकेट ने ये चरित्र प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया था। ऐसी बातें प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट हुई हैं। बहरहाल इनके खिलाफ कारवाई के लिए पहल शुरू कर दी गयी है।

कल से शुरू हुई है दुमका में सेना में बहाली की प्रक्रिया :-

झारखंड की उपराजधानी दुमका में 1 अप्रैल से शुरू हुई एवं अगामी 11 अप्रैल तक चलने वाली सेना बहाली प्रक्रिया को लेकर भारतीय सेना के रिक्रूटमेंट सेल के द्वारा जगह जगह पर ऐसे दलालों से सावधान रहने को कहा गया है, जो भर्ती कराने की बात कहते हैं। ऐसे लोगों के बारे में सूचना देने की भी अपील की गई है। बावजूद अभ्यर्थी रैकेट के झांसे में फंस कर धरे जाते हैं। अब इनके खिलाफ मामला दर्ज भी होगा और कार्रवाई भी होगी। उल्लेखनीय है कि आज मंगलवार को गुमला, साहिबगंज और हजारीबाग के अभ्यर्थियों का कॉल था।

झारखंड : पुलिस ने आईपीएल मैच के तीन सट्टेबाज को धर दबोचा

आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले तीन सट्टेबाज गिरफ्तार


जमशेदपुरः आईपीएल शुरू होते ही सट्टा लगाने का कारोबार भी शुरू हो गया है। और, आईपीएल के हर मैच में सट्टा लगाने वाले लोग सक्रिय हो गए है। इसी क्रम में परसुडीह थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी सट्टेबाज ऑनलाइन ऐप के जरिए सट्टा खेलते थे। 

 गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी:-

 परसुडीह थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि त्रिवेणी चौक के समीप रहने वाले रतन अग्रवाल के घर सट्टेबाजी का खेल होता है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापामारी की तो मौके पर से पुलिस ने जंहा रतन अग्रवाल, संजय विश्वास और गोपाल चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया।  वंही पुलिस ने 12 हजार कैश के साथ एक टीवी, 5 मोबाइल, एटीएम कार्ड और कई कागजात भी बरामद किया।  पुलिस आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह की छानबीन में जुटी है।

 पेटीएम के जरिए होता था भुगतान:-

बताया जाता है कि एक वेबसाइट पर संचालित एक ख़ास ऐप के जरिए कोडवर्ड के आधार पर सट्टे का रकम लगाया गया जाता था। सट्टा लगाने की प्रक्रिया मोबाइल फोन के जरिए ऑन लाइन होता था और सट्टे की रकम पेटीएम के जरिए भुगतान किया जाता था। बरामद किए गए मोबाइल फोन और कागजात के जरिए पुलिस सट्टा खेलने वालों पता लगाने में जुटी हुई है। 

प्रधानमन्त्री आज आयेंगे बिहार, करेंगे जमुई और गया में चुनावी शंखनाद

पीएम मोदी आज बिहार में जमुई और गया से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मंगलवार को जमुई और गया लोकसभा क्षेत्र में जनसभाओं के संबोधन के साथ करेंगे। भाजपा के राज्य मुख्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मंगलवार को दोपहर में जमुई में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव और राज्य अध्यक्ष नित्यानंद राय भी उपस्थित रहेंगे।
जमुई के बाद प्रधानमंत्री की गया में एक और रैली होगी जहां उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मंच साझा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों से बीजेपी का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है। जमुई से बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान मैदान में हैं वहीं गया से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने पूर्व सांसद भगवती देवी के बेटे विजय कुमार मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है।


सोमवार, 1 अप्रैल 2019

पाकुड जेल में छापा, नहीं मिला किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री

पाकुड़ मंडल कारा में छापा, नहीं मिली आपत्तिजनक वस्तुएं 



पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित मंडल कारा में सोमवार को अहले सुबह एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। लगभग ढाई घंटे तक चली इस छापेमारी में जेल के चप्पे-चप्पे को खंगाला गया। लेकिन किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त नहीं हुई।

छापेमारी के दौरान पदाधिकारियों व पुलिस के जवानों ने मंडलकारा के पुरूष व महिला वार्ड के अलावा हास्पिटल की भी जांच की गई। साथ ही सभी वार्डों की भी क्रमवार जांच की गई। लेकिन कहीं से कोई  आपत्तिजनक सामग्री जप्त नहीं हुआ।

इसी क्रम में एसडीपीओ ने जंहा एक ओर कैदियों से कारा द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बाबत पूछताछ की वंही दूसरी ओर काराधीक्षक से जेल में लगे सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य उपकरण की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। मौके पर पदाधिकारियों ने कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

छापामारी में एसडीओ के साथ एसडीपीओ पाकुड़ के  अलावे कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र मांझी, राजीव रंजन आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

गिरिडीह लोकसभा : ऊँट किस करवट बैठेगा, इंतजार में हैं मतदाता

ऊंट किस करवट बैठेगा इस इंतजार में हैं गिरिडीह लोस के मतदाता



               

            [ राजेश कुमार ]
गिरिडीह : लोकसभा चुनाव में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में ऊंट किस करवट बैठेगा इसकी टकटकी लगाये इंतज़ार कर रहे है यंहा के मतदाता। हालांकि ऊंट जिस भी करवट बैठे, मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है।

भाजपा की परम्परागत सीट मिली आजसू को




चुनाव को लेकर अब तक सिर्फ एनडीए गठबंधन ने ही अपने प्रत्याशी की घोषणा किया है। गठबंधन के तहत भाजपा की परम्परागत रही इस सीट को भाजपा ने पांच बार सांसद रहे रविंद्र कुमार पाण्डेय की टिकट को काट कर आजसू की झोली में डाल दिया।  आजसू ने सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।  बता दें कि आजसू की झोली में इस सीट के जाते ही पहले आजसू पार्टी में ही उठापटक का दौर शुरू हो गया। इस सीट के लिए कई दावेदार हो गये। हालाँकि बाद में पार्टी सुप्रीमो ने स्थिति सम्भाल लिया और सीपी चौधरी को उम्मीदवार घोषित कर दिया। उम्मीदवार की घोषणा के बाद आजसू पार्टी क्षेत्र में धुंआधार चुनाव प्रचार चला रखा है।

यूपीए गठबंधन के तहत झामुमो को मिला है सीट

दूसरी ओर यूपीए महागठबंधन में गठबंधन के तहत यह सीट झामुमो को मिला है। लेकिन झामुमो ने अब तक उम्मीदवार की घोषणा नही किया है। झामुमो में भी इस सीट को लेकर दो-दो दावेदार हैं।  एक दावेदार जयप्रकाश भाई पटेल ने जंहा इस सीट अपने पिता की कर्मस्थली और अपना पुस्तैनी सीट बता कर उम्मीदवारी का दावा ठोंका है तो वंही दूसरी ओर बीते लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो भी इस सीट के प्रबल दावेदार हैं। लेकिन अब तक किसी की भी उम्मीदवारी की घोषणा झामुमो ने नहीं किया है। जिससे संशय की स्थिति बनी हुई है।

हत्याकांड के आरोपी है डुमरी विधायक





झामुमो के डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो एक थाना प्रभारी हत्याकांड के आरोपी है। इस मामले को लेकर उनके विरुद्ध अदालत में मुक़दमा चल रहा है।
14 मई 2016 को झारखंड बंद की पूर्व संध्‍या पर गोबरगढ़ा में विधायक जगरनाथ महतो सैकड़ों समर्थकों के साथ जुटकर नावाडीह बाजार में मशाल जुलूस निकालने की तैयार कर रहे थे। तब बीडीओ, थाना प्रभारी अन्‍य पुलिस बल लेकर पहुंचे और थाना प्रभारी ने जतली हुई मशाल को जब्‍त करना चाहा तो उनके साथ धक्‍का-मुक्‍की की जाने लगी। जलती मशल के बीच थाना प्रभारी घिरे हुए थे। थोड़ी देर बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी और दारोगा बेहोश होकर गिर गए। बाद में उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जिसकी सुनवाई अगामी 3 अप्रैल 2019 को होनी है। झामुमो सम्भवतः उक्त मुकदमे की सुनवाई का इंतज़ार कर रही है। समझा जाता है कि उक्त मुकदमे की सुनवाई पर ही जगन्नाथ महतो के किस्मत का फैसला टीका है। सम्भावना व्यक्त किया जाता है कि 3 अप्रैल के बाद ही झामुमो गिरिडीह लोकसभा सीट को लेकर अपना पत्ता खोलेगा।

निवर्तमान सांसद रविंद्र पाण्डेय ने साध रखा है चुप्पी




गिरिडीह से पांच बार सांसद रहे रविंद्र पाण्डेय का भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के बाद श्री पाण्डेय ने चुप्पी साध रखा है। उन्होंने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है। वह भाजपा के फैसले को सिरोधार्य करेंगे या चुनाव लड़ेंगे। यदि चुनाव लड़ेंगे तो निर्दलीय या किसी राष्ट्रीय अथवा क्षेत्रीय पार्टी से। सांसद श्री पाण्डेय ने इस पर अपना पत्ता नही खोला है। हालांकि एक कहावत है -"गहरी खामोशी किसी बड़ी योजना को सफलता प्रदान करती है।" रविंद्र पाण्डेय की खामोशी भी कोई नया संकेत दे रहा है।

आशान्वित हैं आजसू

रविंद्र पाण्डेय भले ही खामोश हों। लेकिन उनकी खामोशी से आजसू पार्टी पूरी तरह आशान्वित है कि श्री पाण्डेय गठबंधन धर्म का पालन करेंगे और आजसू उम्मीदवार को स्पोर्ट करेंगे। आजसू सुप्रीमो और आजसू के उम्मीदवार दोनों जितने अधिक रविंद्र पाण्डेय के प्रति आशान्वित है, उनके आशा पर रविंद्र पाण्डेय कितने खरे उतरेंगे। यह तो वक्त ही बतायेगा।

16 अप्रैल से शुरू होगा नामांकन

लोकसभा चुनाव के छठा चरण में गिरिडीह लोकसभा का चुनाव होना है। जिसके लिये नामांकन की प्रक्रिया आगामी 16 अप्रैल की शुरू होगी और 23 अप्रैल तक जारी रहेगा। उसके बाद स्क्रूटनी, नाम वापसी और सिम्बल अलॉट होगा। जबकि मतदान अगामी 12 मई को होगी।

झारखण्ड : अब मोबाइल की तरह रिचार्ज करनी पड़ेगी बिजली का मीटर

अब मोबाइल की तरह रीचार्ज कराना होगा बिजली का मीटर, तैयारी में जुटा झारखंड बिजली वितरण निगम


राज्य में प्री-पेड मीटर की शुरुवात के पहले चरण में रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, चिरकुंडा, खूंटी, पाकुड़, राजमहल, चक्रधरपुर, फुसरो, कोडरमा, डालटनगंज, आदित्यपुर, चकुलिया, चक्रधरपुर, चास, गुमला, लातेहार, गढ़वा, दुमका, जामताड़ा, चाईबासा, चतरा, साहिबगंज, रामगढ़, हजारीबाग, झुमरीतिलैया, धनबाद, गिरिडीह, देवघर आदि शहरों में मुख्य रूप से लगेंगे।

रविवार, 31 मार्च 2019

झारखण्ड : मुख्य सचिव डीके तिवारी ने ग्रहण किया पदभार

डीके तिवारी बने राज्य के मुख्य सचिव, लिया पदभार 




1986 बैच के अफसर डीके तिवारी राज्य के मुख्य सचिव बनाये गये हैं। रविवार की शाम श्री तिवारी ने मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। वह विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। रविवार की शाम निवर्तमान मुख्य सचिव श्री त्रिपाठी ने श्री तिवारी को पदभार सौंपा।

गौरतलब है की निवर्तमान मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल आज 31 मार्च को समाप्त हो गया। श्री त्रिपाठी को दूसरी बार एक्सटेंशन मिला था। पहला एक्सटेंशन सितंबर से 31 दिसंबर तक और दूसरा एक्सटेंशन 31 मार्च तक का था। आज पदभार ग्रहण किये नये मुख्य सचिव डीके तिवारी 31 मार्च 2020 को रिटायर होंगे। 


बता दें कि राज्य सरकार ने मुख्य सचिव के लिए सिर्फ एक ही नाम डीके तिवारी की अनुशंसा की थी। सरकार के सचिव सत्येंद्र सिंह द्वारा भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया था कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन अफसरों का स्थानांतरण-पदस्थापन का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. अत: उपर्युक्त स्थानांतरण-पदस्थापन  के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग की सहमति प्राप्त करने की कृपा की जाये।

निर्वाचन आयोग ने इसकी सहमति शनिवार शाम को ही दे दी। वंही निर्वाचन आयोग ने सुखदेव सिंह को विकास आयुक्त और केके खंडेलवाल को वित्त का अतिरिक्त प्रभार देने पर भी अपनी सहमति दी थी।

                           
          राज्य के नये मुख्य सचिव डीके तिवारी पदभार लेने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास से शिष्टाचार भेंट करते। 

झारखण्ड : एक अप्रैल से राज्य में 1664 नयी शराब दुकानें खोलेगी सरकार

झारखण्ड : एक अप्रैल से राज्य में प्राइवेट प्लेयर्स बेचेंगे शराब


झारखण्ड प्रदेश में अब कल से यानि कि एक अप्रैल से प्राइवेट प्लेयर्स शराब बेचेंगे. शराब कौन बेचेगा इसको लेकर कंफ्यूजन बना हुआ था. लेकिन राज्य में अब प्राइवेट प्लेयर्स शराब बेचेंगे इस बात को हरी झंडी दिखा दी गयी है. चुनाव आयोग ने इसकी अनुमति भी दे दी है।उल्लेखनीय है कि अनुमति चुनाव आयोग ने आज ही दी है. 

राज्य सरकार के द्वारा राज्य भर में 1664 शराब दुकान खोली जानी है. राज्य भर में उत्पाद विभाग के तरफ से 799 ग्रुप बनाए गए हैं जिनकी बंदोबस्ती की जा रही है. इन 799 ग्रुपों में देसी 565 विदेशी 718 और कम्पोजिट 381 दुकानें हैं. कल से पहले चरण की लाॅटरी के जरीए चुने गए लोगों के द्वारा दुकानें संचालित की जाएंगी. पांच मार्च 2019 को लाॅटरी की गयी थी. जो कल से नई व्यवस्था के तहत शराब बेच पाएंगे. उत्पाद विभाग के निदेशक भोर सिंह यादव ने बताया कि जल्द ही दूसरे राउंड की भी लाॅटरी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी.

दुकान का समय भी हुआ तय

विभाग ने तय किया है कि शराब की सरकारी दुकानें सुबह 11 बजे खुलेंगी और रात के 11 बजे तक खुली रहेंगी. इस बीच किसी तरह की कोई छुट्टी का प्रावधान नहीं है. एमआरपी से अधिक राशि पर शराब बेचे जाने की सूरत में लाइसेंसधारियों का लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है.

जगह है तो पिला सकेंगे बैठकर शराब

अगर कोई विदेशी शराब के लाइसेंसधारी हाता में ग्राहकों को बैठा कर शराब पिलाना चाहता है तो उसके लिए 600 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए. एसी लगा होना चाहिए और और साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं हाता का लाइसेंस शुल्क विदेशी शराब पर 20 फीसदी और कम्पोजिट पर 10 फीसदी बढ़ा दी जाएगी. इस साल विभाग का टारगेट 1558 करोड़ का है. पिछले वित्त वर्ष में यह टारगेट 1000 करोड़ का था.

हर साल होगी लाइसेंस रिन्यूअल

 राज्य भर में उत्पाद विभाग की तरफ से 799 ग्रुप हैं जिनकी बंदोबस्ती की जानी है. इन 799 ग्रुप में देसी-565, विदेशी-718 और कम्पोजिट-381 दुकानें हैं. यानी राज्य भर में सरकार की तरफ से कुल 1664 शराब की दुकानें खोली जानी हैं. हर ग्रुप की बंदोबस्ती तीन साल के लिए की गयी है. लेकिन लाइसेंस रिन्यूअल हर साल किया जाएगा. वहीं, हर साल होने वाले लाइसेंस रिन्यूअल पर विभाग की तरफ से शुल्क बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

कांगेस के चुनाव स्टार प्रचारकों में शत्रुघ्न सिन्हा शामिल

कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों में शत्रुघ्न सिन्हा को किया शामिल , जारी किया स्टार प्रचारकों की सूची




    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा समेत 40 नेताओं को जगह दिया गया है। हालांकि अब तक शत्रुघ्न सिन्हा पूर्ण रूपेण कांग्रेस में शामिल नहीं हुये हैं। आगामी 6 अप्रैल को श्री सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गयी स्टार प्रचारकों की यह सूची पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी जैसे चेहरे शामिल हैं तो बिहार से शत्रुघ्न सिन्हा, निखिल कुमार, प्रेमचंद मिश्रा, मदन मोहन झा,अखिलेश सिंह सहित 40 नेताओं को जगह मिली है।
                                (पुर्णिया में सभा की फोटो)
 गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस महागठबंधन के तहत 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत बिहार में राहुल गांधी की सभा के साथ ही हो चुकी है। राहुल गांधी ने पुर्णिया में सभा कर आसन्न चुनाव के मद्दे नजर प्रचार शुरू किया है।

कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में सिने अभिनेता सह नेता शत्रुघ्न सिन्हा को आशा के अनुरूप ही जगह मिली है। पार्टी ने यह लिस्ट पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए जारी की है शेष तीन चरणों के दौरान  लिस्ट में फेरबदल की गुंजायश संभव है।


रन फॉर वोट में रुबीलाल हेम्ब्रम हुये प्रथम, किये गये पुरस्कृत

गिरिडीह में रन फॉर वोट का आयोजन, महेश मुंडा के रुबीलाल हेम्ब्रम रहे प्रथम




प्रतिभा विकास क्लब द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से रविवार को बड़ा चौक से गिरिडीह स्टेडियम तक रन फॉर वोट मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।  दौड़ की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस प्रेरणा दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर  कराई। 

इस दौड़ में लगभग तीन सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ में अव्वल यानी टॉप रहे 15 प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। 
दौड़ में प्रथम स्थान पर महेशमुंडा के रुबीलाल हेम्ब्रम रहे। जिन्हें पुरस्कृत किया गया। 

प्रशिक्षु आईएएस प्रेरणा दीक्षित ने इस मौके पर कहा कि हर मतदाता अपना मतदान अवश्य करें। इस आयोजन के लिए उन्होंने प्रतिभा विकास क्लब को धन्यवाद दिया।

मौके पर अपर समाहर्ता अशोक शाह, एसडीओ राजेश प्रजापति, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी संतोष मिश्रा, मेजर अभिनव, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने लोगों को मतदान अवश्य करने की बात कही। सभी अधिकारियो ने आयोजन के लिए क्लब को बधाई दी। 

ज्ञात रहे कि इस दौड़ के आयोजन में न्यूजलाइन ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन में उक्त क्लब के प्रेसिडेंट सिलास सिंह, सेक्रेटरी नुरुल होदा, वार्ड पार्षद कमल सिंह, अजय सुभाष तिर्की, सलीम अंसारी,  शबाना परवीन, अशोक रजक, राजकुमार भूईया, जिला एथलेटिक संघ के सचिव राजेंद्र  गुप्ता आदि ने सराहनीय योगदान किया।