सोमवार, 3 मार्च 2025

मैथिली विकास मंच की नई कमिटी के हुआ गठन, डॉ पीएन झा बने अध्यक्ष व डॉ पीतांबर झा सचिव

मैथिली विकास मंच का होली मिलन समारोह 10 को

गिरिडीह (Giridih)। मैथिली विकास मंच की सालाना आम बैठक डॉ पीएन झा के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में जहां संगठन के उत्थान के लिये कई निर्णय लिए गये। वहीं भावी कार्ययोजना भी तैयार की गई। वहीं बैठक में आगामी सत्र के लिये नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से डॉक्टर पी एन झा को अध्यक्ष, अजय कुमार चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ पीतांबर झा को सचिव एवं दिनेश लाल दास को नई कार्यकारिणी का कोषाध्यक्ष चुना गया। 



इस वार्षिक बैठक में मंच से जुड़े सभी पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी व सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिन्होंने नयी कार्यकारिणी को तन, मन, धन से मंच के क्रियाकलापों में सहयोग करने का आश्वासन दिया। 


होली मिलन 10 मार्च को एवं विद्यापति समारोह 12 अप्रैल को

वहीं बैठक के दौरान समिति सदस्यों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मंच की ओर से आगामी 10 मार्च को स्थानीय होटल संगम गार्डन में होली मिलन समारोह आयोजित होगा। मंच से जुड़े सभी सदस्य व पदाधिकारी सपरिवार शामिल होंगे।

    वहीं बैठक में मंच का वार्षिक कार्यक्रम विद्यापति समारोह आगामी 12 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया। यह विद्यापति समारोह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अरगाघाट रोड स्थित श्रम कल्याण केंद्र परिसर में आयोजित होगा। उक्त समरोह में देश के विभिन्न हिस्सों के मैथिली भाषा के कलाकार शामिल होंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे।


बैठक में उपरोक्त नव चयनित पदाधिकारियों के अलावे रुद्र कांत लाल दास, भैरव झा, प्रभास कुमार दत्ता, प्रकाश दत्ता, कमल नाथ झा, शशि पाठक, निर्भय शंकर चौधरी, मुदित झा, पिंटू सिंह, संजीव कुमार समेत मंच से जुड़े 35 सदस्य उपस्थित थे। वहीं बैठक उपरांत उपस्थित सदस्यों के लिये डाक्टर पी एन झा एवं डाक्टर रेखा झा द्वारा लजीज व स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसका उपस्थित सदस्यों ने लुत्फ उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें