गिरिडीह(Giridih)। कायस्थों की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय कायस्थवृन्द आगामी 7 मार्च को अजीडीह स्थित मूक बधिर स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित करेगा। वहां स्कूली बच्चों के साथ होली मनायेगा और बच्चों को उपहार स्वरूप रंग अबीर गुलाल पिचकारी आदि प्रदान करेगा। वहीं आगामी 11 मार्च को संस्था के प्रदेश प्रभारी शिवेन्द्र सिन्हा के बक्सीडीह रोड स्थित आवास पर पारिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित करेगा। उक्त निर्णय संस्था के जिलाध्यक्ष एमके वर्मा के आवास पर रविवार की देर शाम एक बैठक कर लिया गया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय कायस्थवृन्द अपने स्थापना काल से समाजहित व जनहित के कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रही है और समाज उत्थान की दिशा में कार्य रहती आ रही है। इसी कड़ी में हर वर्ष होली पर्व पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन करती है। इसी कड़ी में मुक बधिर स्कुल के बच्चों के साथ होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। संस्था पूर्व में भी वहां विभिन्न त्योहारों पर कार्यक्रम आयोजित करती रही है।
बैठक में जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र किशोर वर्मा, जिला सचिव संजीव सिन्हा 'सज्जन', उपाध्यक्ष उत्तम लाला, सचिव कुमार राकेश, राजेश कुमार सिन्हा 'राजु' के अलावे प्रदेश अध्यक्ष संजीव रंजन सिन्हा, प्रदेश प्रभारी शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें