गिरिडीह(Giridih)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ने कहर बन कर एक युवक की जीवन लीला समाप्त कर दिया। मृतक युवक नागराज साव बिरनी थाना क्षेत्र के जितकुंडी गांव का निवासी था।
मिली जानकारी के अनुसार नागराज अपनी बाइक पर सवार हो अपनी मां को सत्संग से लाने बगोदर जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। बाइक की रफ्तार अत्यधिक तेज रहने के कारण अचानक एक मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं घटना में नागराज गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद राहगीरों एवं अगल बगल लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने आनन फानन में उसे इलाज हेतु बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मृतक युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और युवक का शव देख दहाड़ मार कर रोने लगे।
घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। वहीं मृतक युवक की मां और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था।
घटना की सूचना पाकर बगोदर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। सोमवार को पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुटी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें