गिरिडीह : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक रविवार को झंडा मैदान में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान जहां संगठन मजबूती समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं संघ की मजबूती के लिए प्रत्येक माह के तीन तारीख को होमगार्ड कार्यालय में बैठक करने का निर्णय लिया गया।
वहीं बैठक के दौरान संघ की मजबूती के लिए कोष संग्रह करने, कतिपय वैसे गृहरक्षक जो निजी स्वार्थ के लिए कार्यालय के पदाधिकारी की दलाली करते हैं उन्हें चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने, वर्दी के लिए आये राशि को अतिशीघ्र लाभुकों के खाते में हस्तांतरित कराने आदि का भी निर्णय लिया।
बैठक में एसोसिएशन के सचिव विनोद सिंह, रामबचन यादव, भगवान राय, अजय सिंह, चंदन सोलंकी, धर्मेंद्र राय, नर्सिंग तिवारी, रामानंद सिंह, भीमदेव राम, कारू चौधरी, कैलाश चौधरी, गोविंद तुरी, शंकर सिन्हा आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें