रविवार, 8 जनवरी 2023

मुख्यमंत्री से मिले गिरिडीह और कोडरमा के माइका कारोबारी, कराया अपनी समस्याओं से अवगत


गिरिडीह : गिरिडीह एव कोडरमा जिले के माइका कारोबारी शनिवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेत्तृव में रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।  माइका कारोबारियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस कारोबार से राज्य सरकार को हर साल करोड़ो का राजस्व मिलता है। बाबजूद इसके पुलिस और वन विभाग के अधिकारी इसे अवैध कारोबार बताकर कार्रवाई करते है। कहा कि दोनों जिलों में लगभग 20 हजार से अधिक मजदूर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से माइका के कारोबार से जुड़े रहे कर अपना जीविको पार्जन करते हैं। जिसमे ढिबरा चुनना और उसकी कटाई समेत अन्य कई और कार्य शामिल हैं। 
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने माइका कारोबारियों के सभी समस्याओं से अवगत होने के बाद कहा उनकी सरकार शीघ्र ही न्यू ढिबरा पॉलिसी लागू करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में माइका कारोबाार को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने माइका कारोबारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही ढिबरा पॉलिसी से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी होगा।
सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ मुख्यमंत्री से मिलने गए माइका कारोबारियो के प्रतिनिधि मंडल में गिरिडीह के माइका कारोबारी अशोक जैन, राजेन्द्र बगेड़िया, संजय भूदोलिया, राजेश छापरिया, प्रवीण बगेड़िया, गोपाल बगेड़िया और कोडरमा के महेश दारुका, प्रदीप भदानी और पवन दारुका शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें