रविवार, 8 जनवरी 2023

पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समक्ष जलसहिया ने दिया धरना


गिरिडीह। झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ द्वारा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।  जिलाध्यक्ष दिव्या देवी की अध्यक्षता और जिला कोषाध्यक्ष सितारा प्रवीण के संचालन में आहूत इस धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राज्य मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह उपस्थित थे।
धरना को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिव्या देवी ने कहा कि किसी भी कीमत पर बाहरी ठेकेदार को जिले में चल रहे कचरा प्रबन्धन के कार्य में घुसने नही दिया जाएगा। यदि बाहरी ठेकेदार को कचरा प्रबन्धन का काम दिया जाता है तो जलसहिया इसकी लिखित शिकायत राज्य स्तर पर करेगी।
वहीं जिला मंत्री सरिता देवी ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम में ठेकेदारों की मनमानी बहुत बढ़ गई है। जिले में संवेदक बेलगाम हो गये हैं। ठेकेदार जल सहिया को बिना सूचना दिए गांव में बोरिंग करते हैं तथा एस्टीमेट से बहुत कम बोरिंग किया जाता है और जगह का चयन भी मनमाने ढंग से किया जाता है। कहा कि जल सहिया यदि एस्टीमेट के हिसाब से काम करने को कहती है तो संवेदक जलसहिया के विरुद्ध केस करने की धमकी देते हैं। जबकि जल जीवन मिशन में जल सहिया को ग्राम स्तर पर योजना को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जमीनी स्तर पर उतारने की जिम्मेवारी दी गई है। बावजूद इसके विभाग और संवेदक द्वारा जल सहिया की अनदेखी की जा रही है।
धरना को सितारा प्रवीण, नीतू देवी, मंजू देवी, बन्दनी देवी, नीलम देवी, सीता देवी आदि ने भी सम्बोधित किया। वंही धरणा में रिंकू देवी, प्रतिभा देवी, फातिमा खातून, कंचन देवी, मीनाक्षी देवी, आसिया बेगम, टेखनी देवी, अमिता देवी, विद्या कुमारी सहित विभिन्न प्रखण्ड को जलसहिया शामिल थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें