रविवार, 8 जनवरी 2023

मुखिया और उसके सहयोगी पर मारपीट कर रूपये छीनने का आरोप, जांच में जुटी बिरनी पुलिस


गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह पंचयात के बिशनपुर निवासी मथुरा यादव ने स्थानीय मुखिया सतेंद्र राउत और उसके सहयोगी बिनोद यादव पर मारपीट करने व पॉकेट से 10 हजार रुपये निकाल लेने का आरोप लगाते हुए बिरनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 थाने को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह मंझलाडीह पंचयात भवन में पंचायत सचिव महेश दास से भेंडर से सम्बंधित बिल पर हस्ताक्षर व मोहर लगवाने गया था। तभी मुखिया सतेंद्र राउत ने गली गलौज करते हुए कॉलर पकड़ लिया और पंचयात भवन से बाहर कर दिया। इस दौरान मुखिया के सहयोगी बिनोद यादव ने धक्का मुक्की करते हुए लात जुता से मारने लगा। वहीं मुखिया ने भी मारपीट कर उसे जमीन पर पटक दिया। इस दौरान बिनोद यादव ने उसके पॉकेट से दस हजार रुपये नगद निकाल लिया और धमकी दिया कि आगे से पंचायत भवन मत आना अन्यथा इससे भी बुरा हाल करेंगे। आवेदन में भुक्तभोगी ने कहा ही कि घटना के दौरान पंचयात सेवक महेश दास एवं रोजगार सेवक भीम मिस्त्रीं भी मौजूद थे। 
घटना के बावत पूछे जाने पर पंचयात सचिव महेश दास ने घटना को सत्य बताया है। जबकि मुखिया सतेंद्र राउत ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मथुरा यादव गलत तरीके से काम करने का दवाब बना रहा था। मना करने पर उल्टा उसके साथ गाली गलौज करने लगा। बहरहाल थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि घटना से संबंधित प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें