रविवार, 8 जनवरी 2023

फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट गिरिडीह स्टेडियम में हुआ संपन्न


गिरिडीह :  गिरिडीह वन प्रमंडल के एक दिवसीय फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट का आयोजन गिरिडीह स्टेडियम के साथ इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रतिभावान खिलाडियो के चयन को लेकर इस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया।  जिसमे गिरिडीह के साथ पांच डिविजन, तीन सर्किल और एक रीजनल टीम ने भाग लिया। 
आरसीसीएफ़ वैंकटशवरलू, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, सब्बबा आलम और आरसीएफ ने फुटबाल में किक मारकर इस स्पोर्ट्स मीट की शुरुवात की। वहीं इस स्पोर्ट्स मीट में फुटबाल, शॉटपुट, अलग अलग कैटिगरी में दौड़, बैडमिंटन व बॉलीबॉल का आयोजन कराया गया। 
मौके पर आरसीसीएफ वैंकटशवरलू ने कहा कि इस एक दिवसीय इस रीजनल स्पोर्ट्स मीट में चयनित खिलाड़ी रांची में होने वाले राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट में शामिल होंगे। जबकि राज्य स्तर के स्पोर्ट्स मीट में चयनित खिलाड़ियों को मार्च में हरियाणा के पंचकुला में होने वाले नेशनल स्पोर्ट्स मीट में भेजा जाएगा। 
कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का उद्देश्य वन विभाग से जुड़े कर्मियों को उनके शारीरिक फिटनेस को मजबूती देना है। इसलिए हर साल वन एवं पर्यावरण मंत्रालय इस प्रकार के आयोजन कराता है। जिसमें सिर्फ वन विभाग से जुड़े वनरक्षी, रेंजर समेत कई और स्तर के वन कर्मी शामिल होते है। इस स्पोर्ट्स मीट में टेक्निकल अधिकारी के रूप में राजेंद्र गुप्ता और रेफरी के रूप मन्नोवर आलम मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें