रविवार, 8 जनवरी 2023

रोटरी क्लब के जांच शिविर में 45 मरीजों का हुआ चयन


गिरिडीह :  रोटरी गिरिडीह द्वारा रोटरी नेत्र चिकित्सालय में रविवार से शुरू हुए निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप के लिए मरीजों के चयन हेतु  प्रारंभिक जाँच में 100 लोगों की जांच की गई। जिसमें 45 लोगों चयन किया गया।

क्लब के सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि रोटरी गिरिडीह द्वारा आगामी 4 फरवरी से होने वालेंनिःशुल्क पलास्टिक सर्जरी कैंप के लिए रविवार को डॉ मो आजाद, डॉ सज्जन डोकानिया, डॉ अमित गौंड, डॉ एसबी चौधरी एवं डॉ विकास माथुर के द्वारा कैंप में निबंधित मरीजों का जांच किया गया। जिसमे 45 मरीजों का चयन किया गया जिनका ऑपरेशन कैम्प में अमेरिका से आने वाले डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जायेगा।

मौके पर रोटरी गिरिडीह प्रदीप डालमिया, प्रमोद अग्रवाल, शंभू जैन, नविन सेठी, मनीष तर्वे, देवेंद्र सिंह, लक्खी प्रसाद गौरीसरिया, अमित तुलस्यान, विकास बगडिया, दिलीप जैन आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें