शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

प्रेमिका ने लगायी प्रेमी पर शादी का प्रलोभन दे यौन शोषण करने का आरोप

प्रेमिका ने लगायी प्रेमी पर शादी का प्रलोभन दे यौन शोषण करने का आरोप 

गिरिडीहः जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटुंडा गांव की एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती शुक्रवार को अपने पिता के साथ निमियाघाट थाना पहुंची और आरोपी युवक के विरुद्ध एक केस दर्ज करायी है।

दर्ज प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि आरोपी युवक इरफान अंसारी और वह एक ही गांव की रहने वाले है। एक ही गांव के होने के कारण दोनों की बीच जान पहचान हुई। फिर युवक उससे सम्पर्क कर उसके साथ शादी करने की इच्छा जताया। फिर दोनों एक दूसरे के सम्पर्क में आये और युवती उसके झांसे में आ गयी। इस दौरान युवक इरफान छह माह तक पीड़िता का यौन शोषण करता रहा। छह माह के दौरान जब भी पीड़िता उससे शादी की बात करती आरोपी युवक टालमटोल करता रहता।  कुछ दिनों पूर्व जब पीड़िता ने इरफान पर शादी करने का दवाब बनायी तो आरोपी युवक घर छोड़कर फरार हो गया। 

 पीड़िता के लिखित शिकायत के आलोक में निमियाघाट थाना की पुलिस ने थाने में एक कांड दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें