शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

एफसीआई का गायब चावल में 200 बोरा चावल हुआ बरामद, एक चावल व्यवसायी गिरफ्तार

एफसीआई का गायब चावल में 200 बोरा चावल हुआ बरामद, एक चावल व्यवसायी गिरफ्तार
 गिरिडीह:  पचंबा स्थित बाजार समिति से चावल लदा गायब ट्रक के मिलने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दूधिटांड स्थित एक चावल व्यवसायी के गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से लगभग 200 बोरे से अधिक चावल बरामद किया है।

 वहीं गोदाम के बाहर से पुलिस ने चावल लदी एक पिकअप वैन भी बरामद किया है। पुलिस ने गोदाम में मिले चावल के साथ वाहन में लदे चावल को जब्त कर लिया है. वहीं गोदाम संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। 

गौरतलब है कि बीते आठ अगस्त की रात ट्रक मालिक मनोज कुमार भदानी के दो ट्रक  रेलवे रैक से चावल लेकर बाजार समिति स्थित गोदाम पहुंचे थे. जहां एक ट्रक खाली हो गया जबकि दूसरा ट्रक खाली कराने के इंतजार में खड़ा रहा. बताया जाता है कि उक्त ट्रक में 420 बोरा चावल लोड था. 
ट्रक के चालक के अनुसार वह  ट्रक को खड़ा करने के बाद चाभी मालिक को सौंप दिया था। इसी दौरान बुधवार रात वह ट्रक बाजार समिति से गायब हो गया और गुरुवार की सुबह वह ट्रक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पारडीह मोड़ के समीप से बरामद किया गया लेकिन ट्रक में चावल नहीं था।

इस बाबत पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने बताया कि  खाली ट्रक मिलने के बाद जांच पड़ताल में बेंगाबाद के दूधिटांड स्थित टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो ट्रक लगभग 5 बजे अहले सुबह बेंगाबाद की ओर जाता हुआ पाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चावल व्यवसायी के गोदाम पर छापा मारा गया।  बरामद चावल को जब्त कर लिया गया है। चावल व्यवसायी शम्भु राम एवं ट्रक चालक की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच के बाद सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि ट्रक के मालिक के साथ चालक एवं व्यवसायी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है।

बेंगाबाद और पचंबा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
छापेमारी दल में बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार, पचंबा थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह, एसआई केसी सिंह, उमेश सिंह, इस्माइल मारण्डी एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें