शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

लोन देने के नाम पर सरिया के युवक से हुई 96 हजार 500 की ठगी

लोन देने के नाम पर सरिया के युवक से हुई 96 हजार 500 की ठगी


गिरिडीह :  जिले के सरिया थाना क्षेत्र के एक युवक से लोन देने के नाम पर एक व्यक्ति के नाम का कैंसिल चेक की मांग की गई। युवक लोन पाने के प्रलोभन में आ गया और जिस नाम से फोन पर कैंसिल चेक की मांग की गई थी। एक कैंसिल चेक उसी नाम से दे दिया। उसी कैंसिल चेक से उसके बैंक खाते से 96 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। भुक्तभोगी ने सरिया थाने में एक आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाया है।

सरिया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह निवासी पंचानंद पांडेय ने बताया कि टाटा कैपिटल के नाम से उसके मोबाइल पर एक फोन आया। जिसमें लोन देने की बात कहकर एक कैंसिल चेक की मांग की गई।  कैंसिल चेक मुकेश कुमार साव के नाम पर देने को कहा गया। उन्होंने मुकेश के नाम का बीते 5 अगस्त को कैंसिल चेक दिया। उसी कैंसिल चेक के जरिये बैंक ऑफ इंडिया की सरिया शाखा के उसके बैंक खाते से 96 हज़ार 500 रुपये की निकासी की गई।

भुक्तभोगी युवक ने बताया कि उसके मोबाइल पर रुपये की निकासी का मैसेज आने पर उसने बैंक से संपर्क किया। तब उसे पूरे मामले की जानकारी हुई।इस बाबत बैंक मैनेजर ने बताया कि बेयरर चेक होने के कारण पेमेंट की गई।  बहरहाल सरिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें