विवाहिता की जलाकर हत्या, पिता ने दिये थाने में लिखित आवेदन
बगोदर/ गिरिडीह : - दहेज के लोभ में एक विवाहिता महिला को जला कर मार देने का एक मामला प्रकाश में आया है। बगोदर थाना क्षेत्र के बालक निवासी हिरालाल यादव ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप मृतका के पति समेत ससुराल के अन्य लोगो पर लगाया है। इस बावत मृतका के पिता ने बगोदर थाना में एक लिखित आवेदन दिया है।
थाने में दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि एक साल पहले मेरी बेटी काजल कुमारी की शादी सोनू यादव के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ अपनी हैसियत के अनुसार 3 लाख 50 हजार रुपये के 10 ग्राम सोना गलेम्बर बाहक साथ दान दहेज देकर की थी। कालांतर में मेरे दामाद समेत उसके परिवार वाले बोलेरो लेने के लिए दो लाख नगद की मांग करने लगे और मेरी बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने लगे। यह जानकारी फोन के माध्यम से मेरी बेटी हमेशा हमें देती रहती थी।
बीते शुक्रवार को मेरे दमाद व बेटी आई थी जिसे में कर्ज कर पच्चास हजार रुपये देकर भेजा। लेकिन ससुराल जाने के बाद सास उमा देवी व पति सोनू यादव के द्वारा 1 लाख 50 हजार की मांग कर नही देने पर बेटी को जान से मार देने की धमकी देने लगे। शनिवार की रात्रि में ननद सुमन देवी नन्दोई पिन्टू यादव मामा ससुर सुरेश यादव मोसा ससुर बजरंग यादव विवेक सोनार चाचा ससुर पवन यादव ने मिलकर मेरी बेटी पर किरासन तेल छिडकर उसे जिन्दा जला दिया। इलाज कराने के लिए हजारीबाग ले जाने के दोरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बगोदर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर मामले को लेकर जॉच में जुट गई है।
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें