पिस्टल और गोली के साथ लूटकांड का तीसरा अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह : बिहार की सीमा पर छह माह पूर्व हुवे लूटकांड में शामिल एक और अपराधी पकड़ा गया है। पकड़ा गया अपराधी बिहार के जमुई जिले का रहने वाला राकू यादव है। राकू को बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना इलाके से पकड़ा गया है। राकू के पास से एक पिस्टल व गोली भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद राकू से नवादा पुलिस पूछताछ कर रही है।
विदित हो कि बीते 26-27 जनवरी की रात जिले के थानसिंगडीह क्षेत्र में नोनफोड़वा पुल के पास लूटपाट की घटना घटित हुई थी। नोनफोड़वा पुल के पास स्कार्पियो पर सवार अपराधियों ने राहगीर विमलेश साव समेत अन्य राहगीरों से मारपीट कर 3 बाइक, मोबाइल और पैसे को लूट लिये थे। इस दौरान अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में विमलेश घायल हो गया था। घटना को लेकर लोकाय-नयनपुर थाना में कांड संख्या 1/20 अंकित किया गया था। अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया था। टीम ने घटना के दूसरे दिन ही एक अपराधी रविरंजन को गिरफ्तार कर लिया था। रवि ने पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी थी जिसके बाद एक और अपराधी को पकड़ा गया। अब राकू की गिरफ्तारी के बाद इस कांड में यह तीसरी गिरफ्तारी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरिडीह के लोकाय-नयनपुर थाना प्रभारी सुरेश लिंडा व कांड के अनुसंधानकर्ता सअनि सुनील कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली उक्त लूट कांड में शामिल अपराधी राकू यादव बिहार के कौवाकोल इलाके में देखा गया है। सूचना के आलोक में लोकाय थाना प्रभारी भी नवादा पहुंचे और दोनों राज्यों की पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर राकू यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। लोकाय-नयनपुर थाना पुलिस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये बताया कि राकू काफी कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ बिहार में कई मुकदमें दर्ज है। बताया गया की जल्द ही गिरिडीह पुलिस राकू को रिमांड में लेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें