रविवार, 26 जुलाई 2020

जूआ अड्डा पर पुलिस ने की छापेमारी, नौ बाइक जब्त

जूआ अड्डा पर पुलिस ने की छापेमारी, नौ बाइक जब्त
बगोदर/ गिरिडीह  : बगोदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कान्दू टोला के एक फॉर्म हाउस से जूवा अड्डे में छापेमारी कर 9 दो पहिया वाहन,दो तिरपाल दो ताश की गड्डी और 650 रुपये जब्त किया है। पुलिस को देख जुआ खेल रहे सभी जुआरी भागने में सफल रहें । 

बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की कान्दू टोला में मुकेश साव के मुर्गी फार्म हाउस में जुआ अड्डा चल रहा रहा है जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह छापेमारी गई हैं । साथी ही मूर्गी फॉर्म हाउस के मालिक मुकेश साव तथा जब्त दो पहिए वाहन मालिक के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जायगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें