रविवार, 26 जुलाई 2020

टायर दुकान में लगी आग, लाखों की हुई क्षति

टायर दुकान में लगी आग, लाखों की हुई क्षति
सरिया/ गिरिडीह  : सरिया-बगोदर मुख्यमार्ग के सेवाबांध स्थित एक रिसोल टायर दुकान में असामाजिक तत्वों द्वारा अगलगी की घटना को अंजाम दिया गया। जिससे दुकान में लाखों की क्षति होने की बातें कही जा रही है। 

घटना के बाबत भुक्तभोगी मो. अलाउद्दीन ने बताया कि हर दिन की तरह शनिवार की रात्रि 8 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद कर अपने बगोदर स्थित घर चला गया था।  रात्रि लगभग 12 बजे सरिया पुलिस ने फोन द्वारा उसे दुकान में आग लगे होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुंचा और पुलिस प्रशासन के सहयोग से आग बुझाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान का सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था।

अलाउद्दीन ने बताया कि घटना में लगभग 6 लाख की क्षति हुई है। उंसने घटना के बाबत थाने में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें