डीसी ने की सरकार से राशि आवंटन की अधियाचना
जयप्रकाश आंदोलन की आंदोलनकारियों व आश्रितों के पेंशन राशि की अधियाचना
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सरकार के अवर सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड, रांची को पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया है कि जयप्रकाश आंदोलन के अंतर्गत शेष आंदोलनकारियों आश्रितों को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 2 लाख 20 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि की आवश्यकता है।
प्रेषित पत्र में उन्होंने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 230,000.00 आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसमें माह जून तक 150,000.00 व्यय की गई राशि है तथा अवशेष राशि 80,000.00 है। उन्होंने आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों के लिए 220,000 अतिरिक्त राशि की आवश्यकता बताया है।
विदित हो कि गिरिडीह जिला के जयप्रकाश आंदोलनकारियो में कृष्ण रंजन प्रसाद, रविंद्र कुमार सिंह, साहेब महतो, लक्ष्मण स्वर्णकार को प्रति माह 5 हजार की दर से पूरे साल में 60-60 हजार की पेंशन राशि दिया गया है। इसके अलावा मोहनलाल स्वर्णकार, सत्यनारायण मोदी, विजय लाल, महेंद्र प्रसाद, विजय कुमार अग्रवाल, आनंद कुमार मधुकर एवं मिथिलेश कुमार सिन्हा को प्रति माह 2500 की दर से पूरे साल में 30-30 हजार की राशि दिया गया है। ज्ञात हो कि गिरिडीह जिला अंतर्गत जयप्रकाश आंदोलन के तहत कुल 11 आंदोलनकारियो के बीच कुल 4.5 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें