रविवार, 26 जुलाई 2020

विषपान पीड़ित का इलाज के दौरान हुआ मौत

विषपान पीड़ित का इलाज के दौरान हुआ मौत
मृतक की पत्नी के ब्यान पर चार लोगों के विरुद्ध  प्राथमिकी दर्ज


बगोदर/ गिरिडीह  :  विषपान किये व्यक्ति की हजारीबाग में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया गया की बिहार निवासी उक्त व्यक्ति ने शुक्रवार को विषपान कर लिया था। इस बाबत मृतक की पत्नी सन्नी ठाकुर ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

   पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिए ब्यान में मृतक की पत्नी सन्नी ठाकुर ने बताया कि गांव के धीरज मंडल, सूरज मंडल और धीरज मंडल की मां किसी बात को लेकर मेरे पति के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। इस दौरान उन लोगों ने मेरे पति के गले पकड़ कर दबा दिया जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। 

बताया कि मेरे पति छोटू ठाकुर इस घटना के बाद मानसिक तनाव में आकर जहर खा लिया। जिससे उनकी स्थिति बिगड़ गयी। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग ले गए जहाँ इलाज के दौरान  चिकित्सकों ने मेरे पति को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि चंदन मंडल फोन कर धमकी दे रहा था।

  बगोदर पुलिस ने मृतक के पत्नी सोनी ठाकुर के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर सभी चारो को नामजद किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें