रविवार, 26 जुलाई 2020

गया से भाग कर डुमरी पहुंचा कोरोना पोजेटीव मरीज

गया से भाग कर डुमरी पहुंचा कोरोना पोजेटीव मरीज
डुमरी प्रशाशन ने उसे आईशोलेशन सेन्टर भेजा


डुमरी/गिरिडीह : कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली से वापस गया लौटा था। जिसकी कोरोना जांच बिहार के गया में किया गया। उसका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज गया से भागकर डुमरी पहुंचा गया। जानकारी मिलते हीं स्थानीय प्रशाशन मुस्तेद हो गयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त संक्रमित को गिरिडीह के बदडीहा स्थित आईशोलेशन सेन्टर भेज दिया। 

बताया जाता है कि संक्रमित मरीज का घर इसरी बाज़ार के पिपराटाँड़ कॉलोनी में है। गया से भाग कर अपने घर पहुंच कर रेलवे फाटक में कई लोगों के संपर्क में आया है। वहीं पिपराटाँड़ कॉलोनी के लोगो में भी भय का माहौल बन गया। लोग सशंकित है कि संक्रमित मरीज कितने लोगों के सम्पर्क में आया होगा।

 डुमरी के अंचलआधिकारी के निर्देश पर डुमरी राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अनिल कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज को कोविड अस्पताल बदडीहा भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा रही है। पारिवारिक सदस्यों के स्वाब जांच हेतु संग्रहित करने में जुटे हैं।

इस बीच डुमरी राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अनिल कुमार एवं निमियाघाट थाना के एसआई राधेश्याम चौधरी के साथ पुलिस बल एवं पूर्व प्रमुख भोला साव, मुखिया अजीत माथुर,मनोज पासवान आदि कोरोना मरीज के घर पहुंच वस्तु स्थिति का जायजा लिया और पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाने में जुटे हैं।

संक्रमित  के घर को संक्रमण का केंद्र बिंदु मानकर क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन घोषित कर आवाजाही पर प्रतिबंध लगाकर वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी है।साथ ही आसपास रहने वाले लोगों का भी थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें