रविवार, 26 जुलाई 2020

पुलिस ने अवैध रूप से लायी गयी 16 ऊंट किया जब्त

पुलिस ने अवैध रूप से लायी गयी 16 ऊंट किया जब्त
गिरिडीह : जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मनकडीहा मैदान से पुलिस ने अवैध रूप से लायी गयी 16 ऊंट  रविवार को जब्त किया है। बताया गया कि पुलिस को 24 ऊंट लाये जाने की सूचना मिली थी। जिसके आलोक में ताराटांड़ और अहिल्यापुर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 16 ऊंट जब्त करने में सफल रही। शेष ऊंट की तलाश अभी भी जारी है।
 
ताराटांड़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली ने बताया कि ऊंट राजस्थान का राजकीय पशु है। उसे बिना अधिकृत कागजातों के राजस्थान से बाहर नहीं लाया जा सकता है। बाबजूद जितनी ऊंट जब्त की गई है उनका कोई कागजात कारोबारियों द्वारा प्रस्तुत नही किया गया है। कहा कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई। आदेश के बाद कारोबारियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें