बज्रपात से सरिया में हुई एक युवक की मौत
गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र में भारी बारिश के बीच हुई वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।
मृतक युवक का नाम सिकन्दर मंडल बताया जाता है।
सरिया थाना क्षेत्र के नगरकेशवारी अंतर्गत सिमराटोला निवासी खागो मंडल का पुत्र सिकन्दर मंडल रविवार को अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान दोपहर के समय तेज बारिश के साथ बिजली भी कड़कने लगी।
तेज बारिश के बीच हुई बज्रपात की चपेट में सिकन्दर आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों के विलाप और क्रंदन से पूरा इलाका शोक मग्न हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें