रविवार को बगोदर बाजार रहा स्वतःस्फूर्त बंद
व्यवसायियों ने लिया है एक सप्ताह बाजार बंद रखने का निर्णय
बगोदर/ गिरिडीह : कोरोना महामारी की बढते प्रकोप को देखते हुए बगोदर के व्यवासायियों ने एक अपने प्रतिष्ठान दुकान स्वेच्छा पुर्वक एक सप्ताह बंद रखने का निर्णय लिया है। रविवार को इस स्वतःस्फूर्त बन्द का खासा असर बगोदर बाजार में देखने को मिला। बगोदर बाजार के सभी कपड़ा, जूता चप्पल, मनिहारि और मोबाइल दुकाने बन्द रही।
विदित हो कि यंहा के सभी व्यवसायियों ने 19 जुलाई से 25 जुलाई तक अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने निर्णय लिया है। बगोदर बाजार व्यावसायिक संघ से जुड़े एसके कंपलेक्स के मालिक भरत गुप्ता, सुनील स्वर्णकार, गौरी शंकर, विजय फुटवेयर अमजद खान विजय साव, महेंद्र कुमार, कारू साव, अशफाक खान पिंकू साव इत्यादि ने बताया कि संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से और उसके फैलाव के चक्र को तोड़ने की नीयत से हम व्यवसायियों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें