रविवार, 19 जुलाई 2020

इनरव्हील क्लब ने किया पौधा और ब्लीचिंग पावडर का वितरण

इनरव्हील क्लब ने किया पौधा और ब्लीचिंग पावडर का वितरण
 गिरिडीह : इनरव्हील क्लब (Inner Wheel Club) द्वारा  पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण से मुक्ति के उद्देश्य से मोतीलेदा गाव मे पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वंही उपस्थित लोगों के बीच ब्लोचिंग पावडर का भी वितरण किया गया।

सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था इनरव्हील क्लब द्वारा रविवार को मोती लेदा गांव के ग्रामीणों के बीच  प्रोजेक्ट की प्रेसीडेंट सुधा सिन्हा के नेतृत्व में 40 फलदार पौधो का वितरण किया गया। मौके पर  सुधा सिन्हा के अलावे वाइस प्रेसीडेंट शबाना रब्बानी और सीक्रेटरी रेखा तर्वे मुख्य रूप से उपस्थित थी।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों ने न केवल मास्क का ही बखूबी उपयोग किया था बल्कि सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें