रविवार, 19 जुलाई 2020

गिरिडीह में अब सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगे दुकान

गिरिडीह में अब सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खोलेंगे दुकान
डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया व्यापारियों से अपील 

गिरिडीह :  कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और गिरिडीह में उसके दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती फैलाव की रफ्तार को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सभी व्यापारी बंधुओं से आह्वान किया है कि वह अपने -अपने प्रतिष्ठान को  दिनांक 20 जुलाई से सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खोलना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी अपील किया है कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को गुरुवार को पूर्ण बंद रखेंगे ताकि अपनी सुरक्षा खुद कर सके। कहा है कि जब हम खुद सचेत और जागरूक होंगे तभी हम  इस करोना महामारी को हराने में सफल हो सकेंगे।

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों से यह भी अपील किया है कि वह अपने दुकान में किसी भी ग्राहक को बिना मास्क प्रवेश न करने दे।  सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। उक्त जानकारी चैम्बर के सदस्य राकेश मोदी ने दी।

2 टिप्‍पणियां:

  1. क्यू ना सारे दुकान दोपहर के दो बजे से रात के आठ बजे तक खोला जाए नाकी सुबह आठ से दोपहर एक बजे जिससे सारे लोग अपनी जीवन याचिका चला सके जो अपनी दुकान दोपहर को खोलते है जैसे कि होटल वाले इस फरमान के बाद इन लोगो का क्या इससे बढ़िया ये सम्पूर्ण lockdown hona chahiye

    जवाब देंहटाएं
  2. क्यू ना सारे दुकान दोपहर के दो बजे से रात के आठ बजे तक खोला जाए नाकी सुबह आठ से दोपहर एक बजे जिससे सारे लोग अपनी जीवन याचिका चला सके जो अपनी दुकान दोपहर को खोलते है जैसे कि होटल वाले इस फरमान के बाद इन लोगो का क्या इससे बढ़िया ये सम्पूर्ण lockdown hona chahiye

    जवाब देंहटाएं