जमुआ पुलिस ने किया चोरी की घटना का उद्भेदन, चार चोर गिरफ्तार
बैटरी समेत मोटरसाइकिल बरामद
जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ थाना पुलिस ने चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इस दौरान पुलिस ने चोरी गये एचबीएल पावर सिस्टम लिमिटेड 12 वोल्ट का बैटरी 3 पीस और पावर जोन कंपनी का 12 वोल्ट बैटरी 1 पीस के साथ एक अपाची मोटरसाइकिल जे एच11 डब्लू 8581 भी बरामद किया है।
इस बाबत रविवार को जमुआ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बीते 16 जुलाई को बसंत कुमार वर्मा पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत नावाडीह ने लिखित आवेदन दिया था कि तीन सोलर लाइट की बैटरी एवं एक ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी। उक्त आवेदन के आलोक में जमुआ थाना में कांड संख्या 163 / 2020 दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि उक्त कांड का उद्भेदन हेतु पुलिस निरीक्षक जमुआ अंचल विनय कुमार राम तथा जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए उक्त कांड का उद्भेदन किया और मामले के 4 अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में निशू पटेल पिता विनोद कुमार वर्मा, विकास कुमार वर्मा पिता पोखन महतो, दोनों ग्राम बरोटांड़, थाना जमुआ जिला गिरिडीह, पंकज कुमार वर्मा पिता महेंद्र कुमार वर्मा ,ग्राम बाघरा एवं उपेंद्र कुमार दास पिता सुकर दास ग्राम बोना भंडारीडीह, दोनों थाना बेंगाबाद, जिला गिरिडीह शामिल है। जबकि एक अभियुक्त फरार है। फरार अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।
एसडीपीओ ने बताया कि इस चोरी का मास्टरमाइंड पंकज कुमार वर्मा है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है और उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी गए चारों बैटरी तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।
उक्त छापामारी दल में जमुआ पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार, परी0, पु0अ0 नि0अभिषेक कुमार रंजन, परि, पु0अ0नि0 मनीता कुमारी, स0अ0नि0 नरेश कुमार यादव ,स0 अ0 नि0 संजय कुमार छापामारी दल में शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें