आरएसएस ने किया पौधारोपण, लगाये 15 फलदार व छायादार वृक्षों का पौधा
गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गिरिडीह नगर इकाई ने रविवार को पर्यावरण संतुलन और जल संरक्षण के उद्देश्य से उसरी नदी के किनारे अवस्थित जिला संघ कार्यालय निर्मल कुटीर के पीछे खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण किया।
मौके पर आरएसएस के सह विभाग कार्यवाह मुकेश रंजन सिंह ने कहा कि यहां नीम, करम, पीपल और कटहल समेत 15 पौधा लगाया गया। कहा कि एक पेड़ लगाना 100 पुत्र के बराबर होता है। अतः इस वर्षा ऋतु में हरियाली को बढ़ाने हेतु आम जन को एक-एक वृक्ष को गोद लेकर उसे संरक्षित करना चाहिये ताकि पर्यावरण की रक्षा कर हम धरती को सुरक्षित रख सकें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश सेठ उप महापौर, विकास चंद्र गौतम जिला प्रचारक, धर्मवीर नगर कार्यवाह, अजीत कुमार विस्तारक, सुजीत भदानी, अमित कुमार, विजय लाल, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्पपू, सोनू, रितेश, सिकंदर, आकाश आदि स्वयंसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें