मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

समाजसेवी पवन बिहारी ने अज्ञात बीमारी से मरे छः लोगो के परिजनों को दिया आर्थिक सहयोग

 समाजसेवी पवन बिहारी ने अज्ञात बीमारी से मरे छः लोगो के परिजनों को दिया आर्थिक सहयोग
 प्रति परिवार को दिया ग्यारह ग्यारह हजार रुपये का चेक

जमुआ (गिरीडीह) : देवरी प्रखंड अंतर्गत चिकनाडीह पंचायत के गादिकला गांव में पिछले दिनों हुए अज्ञात बीमारी से छह लोगों की मौत से मानिकबाद के बक्को गांव निवासी सह समाजसेवी पवन बिहारी यादव शोक प्रकट किया साथ ही सभी मृतक के परिजनों को सहयोग के रूप मे ग्यारह ग्यारह हजार रुपए का चेक दिया।

 समाजसेवी ने बताया कि पीड़ित परिवार को जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। सभी मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। प्रशासन द्वारा अभी तक किसी प्रकार का सहयोग करने के लिए कोई पहल नही किया है। समाजसेवी पवन बिहारी यादव सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। 

               समाज सेेवी पवन बिहारी

बता दे कि पिछले कुछ वर्ष नवंबर माह में खटौरी पंचायत के खेरोन गांव निवासी रमेश यादव के 14 वर्षीय पुत्र बबलू यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गया था। रमेश यादव की आर्थिक स्थिति दयनीय था समाजसेवी पवन बिहारी यादव ने सहयोग के रूप में 51000 रुपए मदद किये थे। पिछले माह मानिकबाद के वृंदा मिस्त्री की मौत होने के बाद उनके श्राद्धकर्म में लगने वाले पूरे खर्च का वहन किये थे। 

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नेमधारी हजाम, शिबु यादव, संतोष यादव, सिकंदर सिंह, रामजी यादव, एमपी सिंह, सुनील स्वर्णकार, विनय पंडित, भानु शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें