मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

बिहार में मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन भी प्रश्न पत्र लीक होने की खबर, मची हड़कम्प

बिहार में मैट्रिक परीक्षा का आज दूसरा दिन भी मचा हफकम्प
 बिहार में मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को पहली पाली में गणित की परीक्षा हुई। परीक्षा शुरू होते ही लखीसराय के कुछ परीक्षा केंद्रों से गणित का प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर आने से हड़कंप मचा रहा। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर के बाद कुछ परीक्षार्थी मोबाइल लेकर प्रश्नपत्र का उत्तर बनाते दिखे।

वहीं, नालंदा जिले के मॉडल मध्य विद्यालय परीक्षाकेंद्र पर  मैट्रिक परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई समेत तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। थंब इम्प्रेशन मैच नहीं पर गिरफ्तारी की बात कही जा रही है पुलिस जांच में जुटी है।

लखीसराय में गणित का प्रश्नपत्र वायरल की खबर 

लखीसराय से खबर मिली है कि मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन लखीसराय के 18 केंद्रों पर शुरू हुई गणित विषय की परीक्षा। परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर मिलते ही केंद्रों के बाहर परीक्षार्थी चिट बनाते नजर आए। हालांकि, प्रश्न पत्र सही में वायरल हुआ है या किसी ने जानबूझ कर विवाद उत्पन्न करने के लिए ऐसा किया है, यह स्पष्ट नहीं है। वायरल प्रश्न पत्र की तस्वीर भी स्पष्ट नहीं है। दूसरे दिन भी अधिकांश केंद्रों पर 9:30 के बाद भी परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया।

सोमवार को विज्ञान का प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह थी

बता दें कि  सोमवार से बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा शुरू हुई है। सोमवार को भी परीक्षा शुरू होते ही विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र को लेकर हड़कंप मचा रहा  लेकिन बाद में पता चला कि वह मॉडल प्रश्नपत्र था, जो वायरल किया जा रहा था। 

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के बावजूद जारी है परीक्षा

बता दें कि सूबे में एक तरफ जहां सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी है तो वहीं दूसरी तरफ नियोजित शिक्षकों की हड़ताल भी जारी है। हालांकि परीक्षा में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए बोर्ड की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शिक्षकों को वीक्षण कार्य नहीं करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें