मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

कुवें में डूबने से सरिया के पंचायत सचिव प्यारी यादव की हुई मौत

जमुआ के हरला स्थित कुवें में डूबने से सरिया के पंचायत सचिव प्यारी यादव की हुई मौत
प्रखंड कर्मियों ने किया शोक सभा  का आयोजन

जमुआ (गिरिडीह) : सरिया प्रखंड के नावाडीह पंचायत के पंचायत सचिव प्यारी यादव की मौत जमुआ प्रखंड के हरला पंचायत के हरला ग्राम स्थित एक कुवें में डूबने से हो गई।

मृतक पंचायत सचिव देवरी प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पंचायत गुनियाथर ग्राम धावाटांड़ का निवासी है। वह पूर्व में जमुआ प्रखंड में पदस्थापित थे। 2017 में उनका तबादला सरिया प्रखंड में हो गया था। जंहा वह अब भी पदस्थापित थे।

बताया जाता है कि सोमवार को वह जमुआ आये थे और जमुआ प्रखंड के पोबी एवं पिंडरशोत पंचायत के पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव जो रिश्ते में उनके समधी हैं के घट रात्रि विश्राम हेतु रुके। मृतक के समधी सह पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव ने बताया कि रात्रि भोजन के बाद वह थोड़ी देर में बाहर से आने की बात कह घर से निकले, लेकिन देर रात तक वापस नही लौटे। काफी ढूंढने पर भी वह किन्हीं नही मिले।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह उनकी लाश कुवे में तैरता हुआ दिखा। घटना की सूचना अगल बगल के लोगों के अलावे हरला के मुखिया महेंद्र यादव और जमुआ पुलिस को दी। सूचना पाकर जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार और मृतक के घर परिवार को लोग भी पहुंचे।  सबों के सहयोग से लाश को कुवें से निकाल कर पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा दिया। 

मृतक के 28 वर्षीय पुत्र रोहित यादव ने बताया कि मेरे पिता की मौत कुवें में डूबने से हो गई है हमे किसी पर संदेह नही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट पता चल जाएगा। कहा कि पुलिस जांच कर रहीं हैं। मौके पर मृतक के परिजनों एवं प्रखंड के दर्जनों स्टाफ घटना स्थल पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये। बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे पत्नी,दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गए।
 
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि लाश को देखने से प्रथम दृष्टया कूऐं में डूबने से ही मौत हुई प्रतीत होती है। अभी तक परिजनो द्वारा कोई आवेदन नही दिया गया है। बाबजूद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 

इधर, पंचायत सचिव की मौत पर जमुआ प्रखंड सभागार में प्रखंड कर्मियों ने शोक सभा आयोजित कर मृतक प्यारी यादव के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। शोक सभा में प्रखंड कर्मी शाहिद अख्तर, पंचायत सचिव दिनेश हाज़रा, नुनूलाल दास, रामशरण यादव, धर्मदेव राय, बसंत कुमार, जेम्स हेम्ब्रेम, नीरज कुमार, संतोष कुमार, सुरेश वर्मा, याकूब अंसारी सहित काफी संख्या में प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें