मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

किसानों को बीसी के पहचान पर केसीसी देने की दिशा में बैंक दृढ़प्रतिज्ञ : प्रणव कुमार

किसानों को बीसी के पहचान पर केसीसी देने की दिशा में बैंक दृढ़प्रतिज्ञ :  प्रणव कुमार
जमुआ (गिरिडीह) : बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय बोकारो के वरिष्ठ प्रबंधक प्रणव कुमार ने मंगलवार को जमुआ प्रखण्ड के बैंक ऑफ इंडिया जमुआ, खरगडीहा, मिर्जागंज देवरी प्रखण्ड के मकडीहा, चतरो, देवरी सहित अन्य शाखाओं तूफानी दौरा कर निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों को शत प्रतिशत के सी सी ऋण से आच्छादित करने का मार्गदर्शन किया।

 श्री कुमार ने कहा कि बैंक व बीसी को लाभुकों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। लाभुक किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड ,फोटो, संपर्क नम्बर,भू-स्वामित्व दस्तावेज की छायाप्रति तथा वंशावली को मुखिया, कृषक मित्र से अभिप्रमाणित करवाकर बीसी बैंक शाखा में आवेदन को समर्पित करें। ताकि लाभुकों को शीघ्र केसीसी ऋण उपलब्ध कराया जा सकें। इस कार्य के लिए बीसी युद्धस्तर पर शिविर आयोजित कर दस्तावेज संग्रहित कर रहे हैं।  

अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बीसी के पहचान पर ही लाभुकों को के सी सी प्रदान किया जा रहा है इसलिए सही किसान का फार्म भरे।
इस दौरान जमुआ प्रखण्ड के पोबी में बीसी योगेश कुमार पाण्डेय द्वारा आयोजित केसीसी शिविर का निरीक्षक अधिकारियों ने किया और मौके पर मौजूद किसानों को आवश्यक जानकारी दिया। कृषक मित्र कालेश्वर यादव, छोटन सिंह मौजूद थे। 

जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी, मिर्जागंज शाखा प्रबंधक अनूप कुमार ,खरगडीहा शाखा प्रबंधक मो सादिक ने कहा कि बी सी के माध्यम से योग्य लाभुकों का फार्म भर कर बैंक में जमा किया जा रहा है। जांचोपरांत शीघ्र के सी सी उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यरत है। बीसी प्वाइंट  का अवलोकन कर अधिकारियों द्वारा बीसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त अवसर पर जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा, मकडीहा, चतरो,देवरी आदि शाखा के बीसी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें