मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

तेजप्रताप की छूटी ट्रेन, सड़क मार्ग से पहुंचे कार्यक्रम में

..तेजप्रताप की छूटी ट्रेन, सड़क मार्ग से पहुंचे कार्यक्रम में
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज अपने कुछ सहयोगियों के साथ  ट्रेन से सहरसा जाने वाले थे. जिसकी पूरी तैयारी पहले से ही की गई थी. लेकिन ऐन वक्त पर तेजप्रताप यादव स्टेशन पर नहीं पहुंचे और उनकी ट्रेन छूट गई.

बता दें कि मंगलवार को ट्रेन से 'तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार' कार्यक्रम में भाग लेने ट्रेन से सहरसा जा रहे हैं. तय प्लान के मुताबिक तेजप्रताप पाटलिपुत्र स्टेशन से सहरसा के लिए ट्रेन लेने वाले थे.  

पर तेजप्रताप यादव वक्त पर स्टेशन नहीं पहुंच सके और देर होने के कारण उनकी ट्रेन छूट गई. जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने अपना प्लान बदल लिया और अब सड़क मार्ग से सहरसा के लिए रवाना हो गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें